CBSE BOARD XII, asked by kinjaltapsiya, 9 months ago

નવા ભારત ની મારી કલ્પના​

Answers

Answered by arvindpandya1971
11

Answer:

नया भारत

अपनी इस नई शिक्षा नीति को लेकर मोदी सरकार एक बार फिर चर्चा में है।

चूंकि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है। जाहिर है, इसके विरोध में स्वर उठना भी स्वाभाविक था, तो अपेक्षा के अनुरूप स्वर उठे भी। लेकिन मोदी सरकार इस शिक्षा नीति को लागू करने के लिए कितनी दृढ़ संकल्प है, यह उसने अपनी कथनी ही नहीं करनी से भी स्प्ष्ट कर दिया है।

दरअसल उसने इन विरोध के स्वरों को विवाद बनने से पहले ही हिंदी को लेकर अपने विरोधियों की संकीर्ण सोच को अपनी सरकार के उदारवादी दृष्टिकोण से शांत कर दिया।

लेकिन, बावजूद इसके नई शिक्षा नीति की राह आसान नहीं है। इसके लक्ष्य असंभव भले ही न हों, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में मुश्किल तो अवश्य ही लग रहे हैं। वैसे अब तक की अपनी राजनीतिक यात्रा में मोदी जी ने कई असंभव चीजों को संभव करके दिखाया भी है। और अब यह नई शिक्षा नीति, जो कई बुनियादी बदलावों पर आधारित है, मोदी सरकार की नई परीक्षा है।

इस शिक्षा नीति का मसौदा बेहद उत्साहवर्धक है, जो एक प्रगतिशील, समृद्ध, सृजनशील एवं नैतिक मूल्यों से परिपूर्ण ऐसे नए भारत की कल्पना करता है, जो अपने गौरवशाली इतिहास को पुनर्जीवित करने का स्वप्न दिखाता है, जिसे वर्तमान संसाधनों के साथ चरितार्थ करना निश्चित ही एक चुनौतीपूर्ण कार्य होगा।

यह बात सही है कि मौजूदा शिक्षा व्यवस्था में तेजी से बदलते आज के वैश्विक परिदृश्य के हिसाब से मूलभूत बदलाव की आवश्यकता चिरप्रतीक्षित थी, जिसे पूरा देश महसूस कर रहा था। क्योंकि वर्तमान शिक्षा नीति जो 1986 में लागू हुई थी और जिसे 1992 में संशोधित किया था, वो हमारे बच्चों को 21वीं सदी की चुनौतियों के लिए तैयार कर पाने में लगातार असक्षम सिद्ध हो रही थी।

धन्यवाद

Answered by dackpower
4

Answer:

India appreciates a rich social legacy. Individuals are known yo having a place with different ranks, faith and religions who live calmly and cooperatively in the nation. There are several cases, when there are gatherings of individuals who attempt to affect other individuals by attacking there personal stakes in can hamper the harmony in the nation. Therefore I love and respect India my country who is without such troublesome propensities. It ought to be distinctive ethnic gatherings who subsist with the ideal agreement with one another.

I likewise dream of India similar to a country where all the residents live with love and gratitute. I desire that the individuals of my nation should comprehend the significance of brotherhood and guarantee that their youngsters look for training and cultural programs , community services instead of enjoying modest occupations at a youthful age.

Similar questions