Hindi, asked by kalyani3467, 10 months ago

......................

Attachments:

Answers

Answered by Anonymous
0

मेरा प्रिय त्योहार : होली पर अनुच्छेद | Paragraph on My Favourite Festival : Holi in Hindi!

होली मेरा सबसे प्रिय त्योहार है । इस दिन घर-घर में उमंग एवं प्रसन्नता छायी रहती है । बाजारों में कई दिनों पूर्व से ही चहल-पहल देखी जा सकती है । मैं होली के अवसर पर माता-पिता के साथ खरीदारी करने जाता हूँ । नये वस्त्र, रंग, अबीर, पिचकारी आदि की खरीदारी करता हूँ । इनके अलावा पकवानों की सामग्री भी खरीदी जाती है । होली के दिन बहुत धूम- धाम रहती है । मैं अपने मित्रों तथा हमउम्र लोगों पर रंग डालता हूँ । मित्र भी मेरे साथ होली खेलते हैं । पिताजी तथा बुजुर्ग माथे पर गुलाल लगाकर मुझे आशीर्वाद देते हैं । फिर पुए-पकवानों को खाने तथा खिलाने का सिलसिला आरंभ होता है । गिन तथा गलियों में लोग खुश होकर नाचते हैं तथा एक-दूसरे पर रंग डालते हैं । इस दिन लोग आपसी वैर और द्वेष भुलाकर एक-दूसरे से गले मिलते हैं । शाम को ढ़ोल-नगाड़े बजाए जाते हैं । लोग गीत गाकर नाचते हैं । मैं इन कार्यक्रमों में उत्साह से भाग लेता हूँ । रंगों का त्योहार होली मुझे बहुत ही आकर्षक लगता है । यह हमें बुराई से दूर रहने तथा अच्छाई के मार्ग पर चलने की शिक्षा देता है ।

Hope it helps you mark as brainliest please

Answered by rameshgulatiaditya
0
  • actually my Hindi is not not good and it takes time to write so I am goona answer this in hindi . you can convert into Hindi. so let's start .My favourite festival is holi . it is because it is a festival of colours . many people from abroad come India to play Holi. it is a colourful festival . it is famous all over the world . holi is mosty played in vrindivan and and it's surrounding parts . there holi is done with flowers. mainly people use color to play Holi but in vrindivan the holi is of flowers. In vrindivan holi is very pure and beautiful. it's back story is that there is a story of Radha and Krishna . this dedicates their story . so I think I have answer your question and you can take example of war song jai jai shiv shankar song .ok now pls follow me and say thanks to me also

Similar questions