*ऑनलाइन क्लासेस में टीचर ने छोटे बच्चों को कोरोना पर निबन्ध लिखने को बोला*
*एक बच्चे को सबसे ज्यादा नम्बर मिले उसका निबन्ध आप भी पढ़िए*
〰️〰️〰️
कोरोना एक नया त्यौहार है जो होली के बाद आता है और बहुत लंबे समय तक मनाया जाता है। पापा कहते हैं कि यह त्यौहार हमें चीन ने गिफ्ट किया है।
दीपावाली और अन्य त्यौहारों पर तो एक दिन की होलीडे होती है लेकिन इस त्यौहार की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसके आने पर बहुत सारे दिनों की होलीडे हो जाती है।
इस त्यौहार के बीच में सब लोग एक दिन थाली, ताली या घंटी बजाकर और एक दिन खूब सारे दिए जलाकर या मोमबत्ती जलाकर इस त्यौहार की शुरुआत करते हैं। |
स्कूल और ऑफिस सब बंद हो जाते हैं। सब लोग मिलकर घर पर रहते हैं |
मम्मी रोज नये फ़ूड बनाकर फेसबुक पर डिस्प्ले करती है।
पापा बर्तन और झाड़ू पोछा करते हैं। इसके बाद पापा सारे दिन फ़ोन पर लगे रहते हैं।
कोरोना का त्यौहार मास्क पहन कर और नमस्ते करके मनाया जाता है।
इसके अलावा इस त्यौहार में मिठाई की जगह कड़वा काढ़ा पीना जरुरी होता है।
इस त्यौहार में नए कपडे नहीं पहने जाते।
पापा लूंगी या निक्कर और बनियान पहनते हैं।
और मम्मी गाउन या कुछ भी पहन कर इस त्यौहार को सेलिब्रेट करती है। |
इस त्यौहार में हमारे फ्रेंड या हमारे नेबर भी घर नहीं आते और हमें घर भी डेकोरेट नहीं करना पड़ता।
इस त्यौहार की सबसे अच्छी बात ये है कि मम्मी हमें फोन खुद देती है अब फोन छूने पर डांट नहीं पड़ती।
मेरे सारे फ्रेंड्स के अलावा --- इण्डिया के बाहर भी सब लोग न्यू इयर की तरह इस त्यौहार को मनाते हैं।
इस त्यौहार की सबसे बुरी बात यह है कि सब लोग डरे डरे से रहते हैं।
मुझे यह त्यौहार अच्छा नहीं लगता है।
*I HATE THIS फेस्टिवल*
Answers
Answered by
3
Answer:
............ ........
Similar questions