Science, asked by subashchander12013, 3 months ago

ਕਿਰਿਆ ਦੇ ਕਿੰਨੇ ਪ੍ਰਕਾਰ ਹੁੰਦੇ ਹਨ ਉਦਾਹਰਣ ਸਾਹਿਤ ਦਸੋ​

Answers

Answered by monikasamridhi16
0

Explanation:

जिन शब्दों के द्वारा किसी कार्य का होना बताया जाता है उसे क्रिया कहते हैं. क्रिया का मूल शब्द धातु होती है.क्रिया को यदि कर्म के साथ देखा जाए तो क्रिया दो प्रकार की होती है.

सकर्मक

अकर्मक

सकर्मक – जिस वाक्य में क्रिया के साथ कर्म जुड़ा होता है तो उस क्रिया को सकर्मक क्रिया कहा जाता है. सकर्मक शब्द को सूक्ष्मता से देखें तो यह दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है, स+ कर्मक.

रमा खाना खाती है.

राम स्कूल जाता है.

मोहन क्रिकेट मैच खेलता है

तुम घूमने जाते हो.

राम अपना काम कर रहा है.

राधा रामायण पढ़ रही है

पिता जी गाना सुन रहे हैं.

उपर्युक्त वाक्यों में खाना, जाना, खेलना, घूमना, करना, पढ़ना, सुनना, सकर्मक क्रिया का उदाहरण है क्योंकि इनके साथ कर्म जुड़ा हुआ है.

अकर्मक – जिस वाक्य में क्रिया के साथ कर्म नहीं जुड़ा होता है तो उस क्रिया को अकर्मक क्रिया कहा जाता है.

ये तो कर्म के आधार पर क्रिया को दो भागो में बांटा गया है. आइये देखते हैं क्रिया और भागो के बारे में.

सहायक क्रिया (helping Verb)

पूर्वकालिक क्रिया (Absolutive Verb)

नामबोधक क्रिया (Nominal Verb)

द्विकर्मक क्रिया (Double Transitive Verb)

सयुंक्त क्रिया (Compound Verb)

क्रियार्थक संज्ञा (Verbal Noun)

Similar questions