India Languages, asked by lathabsvarun, 5 months ago

ಪ್ರಾಣಿಪಕ್ಷಿಗಳ ಬಗ್ಗೆ ಪ್ರಬಂಧ ಕನ್ನಡದಲ್ಲಿ​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

Explanation:

पशु-पक्षियों के हमारे जीवन में एक बहुत ही बड़ा स्थान है, यह कहना गलत नहीं होगा की अगर पशु व पक्षी नहीं होते तो मनुष्य का जीवन जीना भी दुर्लभ हो जाता है ।

पुराने समय से ही मानव पशुओ को साथ लेकर अपने कई कार्यो को सिद्ध कर चूका है और निरंतर पशु-पक्षियों को अपनी सेवा के लिए उपयोग करता रहता है।

मनुष्य की तरह ही पशु पक्षी भी प्रकृति का अनमोल हिस्सा है. इस धरती पर जितना अधिकार मनुष्य का है उतना ही अन्य जीव जंतुओं का है परन्तु मनुष्य ने अपने बुद्धिबल का उपयोग करते हुए अपना विकास किया । मानव के उत्तरोत्तर विकास के साथ ही मानव जीवन का स्टार बढ़ता गया और नयी नयी वैज्ञानिक खोजों की वजह से मनुष्य की औसत आयु भी बढती गयी. विज्ञानं की खोजों का सहारा लेकर मनुष्य ने प्राकृतिक संसाधनों का अपने लिए भरपूर दोहन किया । इस कारण धीरे -धीरे मानव जाति की जनसँख्या बढती गयी . नए पैदा हुए लोगों के लिए नयी भूमि की आवश्यकता थी इस कारन जंगलों को काट कर रहने लायक बनाया जाने लगा । धीरे धीरे जनसँख्या इतनी बढ़ गयी है कि अपनी आवश्यकताओं की पूर्ती के लिए मनुष्य पशु पक्षियों के प्राकृतिक आवास यानि की जंगल पर कब्ज़ा करता चला गया। इस कारन मनुष्य एवं पशु पक्षियों के बीच संघर्ष की स्थिति बन गयी है। इस कारन पशु पक्षियों की कई प्रजातियाँ विलुप्ति के कगार पर पहुँच गयी है । इसी वजह से आज पशु पक्षियों के संरक्षण की आवश्यकता है।

Similar questions