Hindi, asked by stovm, 1 year ago

............................

Attachments:

Answers

Answered by abhishek664
1
1. मेरा मनपसंद त्योहार होली है जोकि फाल्गुन के माह में पूर्णिमा को मनाया जाता है।

2 होली का महत्व होलिका दहन से होता है होलिका दहन जिस दिन पहले कश्यप ने अपनी बहन की गोद में अपने पुत्र को बैठाकर उस पर आग लगाई थी परंतु होलिका जुड़ने का सब की बहन की वह बच गई थी उसी के उपलक्ष में यह त्यौहार मनाया जाता है।

3. होली का त्यौहार पकवानों का त्यौहार कहा जाता है होली के त्यौहार में गुजिया मुख्य पकवान माना जाता है।

4. होली का त्यौहार सद्भाव प्रेम भाईचारे का त्यौहार है इसलिए लोग आपस के भेदभाव ऊंच-नीच को भूल कर सिर्फ सद्भाव से एक दूसरे के गले मिलते हैं और अपनी खुशियों को साझा करते हैं।

5. होली का त्यौहार 2 दिनों में मनाया जाता है होलिका दहन वाले दिन को छोटी होली और उसके अगले दिन को बड़ी होली कहते हैं जिस दिन आपस में रंग खेला जाता है और गले मिला जाता है पकवान बनाए जाते हैं।

6. होली का त्यौहार समाज को ऊंच-नीच भेद-भाव से दूर रहने का संदेश भी देता है।

7. होली का त्यौहार सिर्फ भारतवर्ष में ही नहीं पूरे विश्व में मनाया जाता है वह भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।

8. होली का त्योहार किसी जात पात ऊंच नीच भेदभाव से बंधा हुआ नहीं है हर जाति धर्म विशेष के लोग इस त्यौहार को मनाते हैं।

9. इस त्यौहार का एक मनोवैज्ञानिक कारण भी है यह दर्शाता है कि समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए यह त्यौहार उनके लिए एक प्रेरणा बन सकता है।

10 . अंत में हम सब लोगों को होली बहुत ही धूमधाम से मनानी चाहिए होली ही नहीं अपितु भारतवर्ष में हर त्यौहार हर धर्म के लोगों के साथ सद्भाव सब प्रेम से मनाना चाहिए क्योंकि होलिया दर्शाता है कि ईश्वर ने तो भगवान बनाया है जाति-पाति तो इंसान ने बनाई है इसलिए हम सब भाई हैं होली के त्यौहार से यह संदेश निकाला जा सकता है संदेश देता है कि इंसान इंसान है जात पात में विश्वास नहीं रखना चाहिए

stovm: tq soo much
abhishek664: so if u have any problem about study then u can say i will hep u
abhishek664: and ur most welcome
Similar questions