India Languages, asked by supnamaan4, 2 months ago

ਲੇਖ ਅਖਬਾਰ ਦੀਆਂ ਲਾਭ ਅਤੇ ਹਾਨੀਆਂ​

Answers

Answered by Suhani556
0

Answer:

ऐसे तो समाचार पत्र से लाभ ही लाभ है। हम इसे मध्यम से भी प्रचार की जानकारी आराम से प्रप्त हो जाती है। हा इसे कुछ हनिया जैसे की किसी गलत जनता को पैसा लेकर या किसी अन्य प्रचार से कुछ गलत छिजे छपते हैं मिडिया वाले जो यह गलत बात है। धन्यवाद।

Explanation:

लाभ- समाचार-पत्रों से अनेक लाभ हैं । आज के युग में इनकी उपयोगिता दिन-प्रतिदिन  

    इनसे पाठक का मानसिक विकास होता है । उनकी जिज्ञासा शान्त होती है और साथ ही

    ज्ञान-पिपासा बढ़ जाती है । समाचार–पत्र एक व्यक्ति से लेकर सारे देश की आवाज है  

    जो दूसरे देशों तक पहुंचती है । इनसे भावना एवं चिन्तन के क्षेत्र का विकास होता है ।  

   व्यापारियों के लिए ये विशेष लाभदायक हैं । वे विज्ञापन द्वारा वस्तुओं की बिक्री में वृद्धि  

  करते हैं । इनमें रिक्त स्थानों की सूचना, सिनेमा-जगत् के समाचार, क्रीड़ा जगत् की  

  गतिविधियां, परीक्षाओं के परिणाम, वैज्ञानिकउपलब्धियां, वस्तुओं के भावों के उतार-चढ़ाव,  

उत्कृष्ट कविताएं चित्र, कहानियां, धारावाहिक, उपन्यास आदि प्रकाशित होते रहते हैं ।  

हानियां- समाचार-पत्र अत्यन्त उपयोगी होते हुए भी कुछ कारणों से हानिकारक हैं ।

इस हानि का कारण इनका दुरुपयोग है । प्राय: बहुत-से समाचार-पत्र किसी-न-किसी

धार्मिक अथवा राजनीतिक पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हैं । अखबार का सहारा लेकर  

एक दल दूसरे दल पर कीचड़ उछालता रहता है । अनेक सम्पादक सत्ताधारियों की  

चापलूसी करके सत्य को छिपा रहे हैं । कुछ समाचार-पत्र व्यावसायिक दृष्टि को महत्त्व  

देते हुए इनमें कामुकता एवं विलासिता को बढ़ाने वाले नग्न चित्र छापते हैं । कभी-कभी  

अश्लील कहानियाँ एवं कविताएँ भी देखने को मिल जाती हैं । साम्प्रदायिक समाचार-पत्र  

पाठकों के दृष्टिकोण को संकीर्ण बनाते हैं तथा राष्ट्र में अनावश्यक एवं गलतफहमी पैदा  

करते हैं । पक्षपातपूर्ण ढंग से और बड़ा-चढ़ा कर प्रकाशित किए गए समाचार-पत्र जनता

में गलतफहमी पैदा करते हैं । झूठे विज्ञापनों से लोग गुमराह होते हैं । इस प्रकार इस

प्रभावशाली साधन का दुरुपयोग कभी-कभी देश के लिए अभिशाप बन जाता है ।

plz mark me as a brainiest

Similar questions