History, asked by poojaattri301, 8 hours ago

0.3
उदारवादी, रेडिकल और सटिवादी विचारधारा
से आप क्या smjta
है​

Answers

Answered by aparnabasak30
0

Answer:

कांग्रेस दो भागों में बैठ गई थी उदारवादी विचारधारा और रेडिकल विचारधारा ।उदारवादी विचारधारा के नेताओं का प्रभाव 1885 से 1905 तक रहा। उनका ब्रिटिश पर पूरा विश्वास था उन्हें लगता था कि वह जो कर रहे हैं सही कर रहे हैं। वे अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए उदारवादी धारा अपनाएं उनकी मुख्य मांग थी एक रिप्रेजेंटेटिव्स संस्थाएं हो सारे देश में लोगों की भलाई के लिए ।प्रोविंशियल लेजिसलेटिव काउंसिल सभी प्रोविंस में हो ।शासन के उच्च पदों पर भारतीयों को बहाल की जाए ।भारतीय उद्योग को बढ़ावा दिया जाए ।भारतीय धन का निष्कासन ब्रिटेन में करना बंद करें ।भारतीय लोगों और भारतीय प्राकृतिक संपदा का शोषण खत्म हो। सिविल सर्विसेज परीक्षाओं का आयोजन भारत में ही किया जाए।

उदारवादी नेता हे गोपाल कृष्ण गोखले दादा भाई नवरोजी सुरेंद्रनाथ बनर्जी आदि थे।

रेडिकल विचारधारा के नेता अरविंदो घोष ,लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक, बिपिन चंद्र पाल आदि थे ।यह अपील में विश्वास नहीं करते थे ।यह उग्रवादी विचारधारा के थे ।यह हड़ताल नारा विरोध आदि में विश्वास करते थे।

Similar questions