0-6 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर 3 -4 पंक्तियों मे दे:-
1. आज धर्म के नाम पर क्या क्या हो रहा है?
2. धर्म के स्पष्ट चिन्न क्या है?
3. कौन सा कार्य देश की स्वाधीनता के विरुद्ध समझा जाएगा?
1. चालाक लोग साधारण आदमी की किस अवस्था का लाभ उठाते
Answers
Answered by
1
Answer:
1. आज धर्म के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा है, उन्हें ठगा जा रहा है और दंगे-फसाद किए जाते हैं और नाना प्रकार के उत्पात किए जाते हैं।
2.धर्म के दो स्पष्ट चिह्न शुद्ध आचरण और सदाचार।
3.स्वाधीनता के विरुद्ध समझा जाएगा? उत्तर: धर्म के नाम पर एक दूसरे को लड़वाना, धर्म के नाम पर दूसरे संप्रदाय के लोगों की आजादी छीनना, देशभर में उत्पात मचाना, आदि कार्यों को देश की स्वाधीनता के विरुद्ध समझा जाएगा।
1.चालाक लोग साधारण आदमी की धर्म की रक्षा के लिए जान लेने और देने वाले विचार और अज्ञानता का लाभ उठाते हैं। पहले वो अपना प्रभुत्व स्थापित करते हैं उसके बाद स्वार्थ सिद्धि के लिए जिधर चाहे मोड़ देते हैं।
hope it will help you plz follow me
Similar questions