Hindi, asked by rajitshaileshs, 6 months ago

0.जैसलमेर जिले के गाँव खडेरों की ढाणी में
कितनी 'कुंइयाँ थीं ?-​

Answers

Answered by bhatiamona
4

जैसलमेर जिले के गाँव खडेरों की ढाणी में कितनी 'कुंइयाँ थी ?-​

जैसलमेर जिले के एक गाँव खडेरों की ढाणी में तो एक सौ बीस कुइयाँ थी।

व्याख्या :

यह प्रश्न राजस्थान की रजत बूँदें पाठ से लिया है | पाठ में राजस्थान की मरुभूमि के बारे में बताया है | जैसलमेर जिले के एक गाँव खडेरों की ढाणी में तो एक सौ बीस कुइयाँ थी। राजस्थान में बहुत गहराई में खड़िया पत्थर की परत पाई जाती है। यह परत बहुत कठोर होती है | परत के कारण रजकणों द्वारा सोख ली जाती है और जल भूल-तल के जल में नहीं मिलता है | इसी कारण राज्यस्थान में कुंइयाँ सारी जगह नहीं मिलती है |

Answered by Aʙʜɪɪ69
0

Explanation:

जैसलमेर जिले के एक गाँव खडेरों की ढाणी में तो एक सौ बीस कुइयाँ थी।

Similar questions