History, asked by adarshraj64857, 1 month ago

(0 लि. 6. पाटलिपुत्र नगर की स्थापना किस नदी के संगम पर की गयी थी? (a) गंगा-जमुना-सरस्वती (b) सोन-फल्गु-गंगा (c) पुनपुन-गंडक-फल्गु (d) गंगा-सोन-पुनपुन​

Answers

Answered by shishir303
4

सही विकल्प है...

➲ (d) गंगा-सोन-पुनपुन

✎... पाटलिपुत्र नगर की स्थापना गंगा- सोन-पुनपुन नदी के संगम पर की गई थी। इस नगर की स्थापना मगध महाजनपद के राजा उदयिन ने की थी। उदयिन मगध के ही शक्तिशाली राजा अजातशत्रु का पुत्र था, जिसने 461 ईस्वी पूर्व में मगध का सिंहासन संभाला। उदयिन के शासनकाल का सबसे मुख्य कार्य पाटलिपुत्र की स्थापना करना था, जो उसने मगध की नई राजधानी बनाई थी। इससे पहले मगध की राजधानी राजगृह थी। उदयिन ने पाटलिपुत्र नामक नगर को गंगा-सोनपुर-पुनपुन नदियों के संगम पर बसाया और वहाँ अपनी नई राजधानी बनाई। इसके अलावा उसने कुसुमपुर नामक नगर की भी स्थापना की थी।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions
Math, 19 days ago