0. 'नाजी यूथ लीग' का गठन कब हुआ था ?
(B) 1920 ई० में
(A) 1919 ई० में
(D) 1922 ई० में
(C) 1921 ई० में
Answers
सही उत्तर है...
(D) 1922 ई० में
✎... नाजी यूथ लीग की स्थापना 1922 में की गई थी। इस लीग की स्थापना हिटलर ने इस उद्देश्य की थी ताकि वह युवाओं को संगठन से जोड़ सके। इसकी स्थापना के समय इसका नाम ‘नाजी यूथ लीग’ था, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर ‘हिटलर यूथ’ कर दिया गया। यह यूथ लीग 14 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं की यूथ लीग की। 14 वर्ष से कम आयु के जो बच्चे ‘युंगफोक’ नामक संगठन के सदस्य होते थे, वे 14 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद ‘हिटलर यूथ’ यानी ‘नाजी यूथ लीग’ का सदस्य बनते थे, जहां पर उन्हें युद्ध की पूजा, हिंसा, आक्रामकता, लोकतंत्र की निंदा, यहूदियों से घृणा, कम्युनिस्टों, जिप्सी तथा कई अन्य प्रकार के समुदायों से घृणा करना सिखाया जाता था। उनके अंदर हिटलर के प्रति वफादारी तथा नाजी राष्ट्रवाद की भावना भरी जाती थी। इस यूथ लीग में 18 वर्ष की आयु तक बच्चे यह सभी बातें सीखते बाद में वे 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद लेबर सर्विस में शामिल हो जाते हैं और उन्हें जर्मन सेना में काम करना पड़ता।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○