0
निम्नलिखित वाक्य का रचना के आधार पर भेद पहचानकर लिखिए : 1
निम्नलिखित वाक्य :
काकी बुद्धिहीन होते हुए भी इतना जानती थी कि मैं वह काम कर
रही हूँ।
Answers
Answer:
मिश्र वाक्य
क्योंकि इसमे प्रधान और आश्रित उप वाक्य है
निम्नलिखित वाक्य में :
काकी बुद्धिहीन होते हुए भी इतना जानती थी कि मैं वह काम कर रही हूँ।
निम्नलिखित वाक्य का रचना के आधार पर मिश्र वाक्य है|
मिश्र वाक्य ऐसे वाक्य जिनमें सरल वाक्य के साथ-साथ कोई दूसरा उपवाक्य भी हो, वे वाक्य मिश्र वाक्य कहलाते हैं।
मिश्र वाक्य में प्रधान वाक्य को आश्रित उपवाक्य से जोड़ने के लिए जो आपस में ‘कि’; ‘जो’; ‘क्योंकि’; ‘जितना’; ‘उतना’; ‘जैसा’; ‘वैसा’; ‘जब’; ‘तब’; ‘जहाँ’; ‘वहाँ’; ‘जिधर’; ‘उधर’; ‘अगर/यदि’; ‘तो’; ‘यद्यपि’; ‘तथापि’; आदि का प्रयोग किया जाता है।
Read more
https://brainly.in/question/15680482
निर्देशानुसार उत्तर लिखिए :
(क) मैं तो मुग्ध था उनके मधुर गान पर – जो सदा ही सुनने को मिलता ।
(सरल वाक्य में बदलकर लिखिए)
(ख) कहा जा चुका है कि मूर्ति संगमरमर की थी।
(आश्रित उपवाक्य पहचानकर लिखिए और उसका भेद भी लिखिए)
(ग) मुड़कर देखा तो अवाक् रह गए । (रचना के आधार पर वाक्य का भेद लिखिए)
(घ) मिलने आए हुए लोगों को देखकर उन्होंने स्वागत किया ।
(संयुक्त वाक्य में बदलकर लिखिए)