Math, asked by ak8937030, 9 months ago

0. साम्प्रदायिकता लोकतंत्र के लिए हानिकारक क्यों है ?
दो तर्क दीजिए।
-14
2
2
अथवा​

Answers

Answered by shishir303
6

साम्प्रदायिकता लोकतंत्र के लिए हानिकारक क्यों है ?  इसके लिये दो तर्क इस प्रकार है...

  1. लोकतंत्र की भावना ही सब के प्रति समान व्यवहार और समानता पर आधारित होती है, जबकि संप्रदायिकता किसी एक पक्ष अथवा किसी विशेष समूह का पक्ष लेने के लिए प्रेरित करती है। इस कारण लोकतंत्र की समानता की अवधारणा खंडित होती है, यही कारण है कि संप्रदायिकता लोकतंत्र के लिए हानिकारक है।
  2. लोकतंत्र का मुख्य आधार आपसी प्रेम, भाईचारा और धर्मनिरपेक्षता पर टिका होता है जबकि संप्रदायिकता घृणा, उन्माद और कट्टरता फैलाती है। इसलिए संप्रदायिकता लोकतंत्र के लिये घातक होती है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

कुछ और जानें —▼

किसी भी देश की सर्वांगीण उन्नति के लिए एकता और लोकतंत्र कैसे महत्वपूर्ण है, अपने शब्दों में व्यक्त करो।

https://brainly.in/question/22046801

भारत जैसे विविधता वाले देश में लोकतंत्र क्यों जरूरी है

https://brainly.in/question/21201468

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions