0.वह सुल्तान कौन था जिसने खलीफा के अधिकार को मानने
से इनकार कर दिया था?
Answers
Answered by
0
Answer:
Explanation:jgccjvy7zsvfmdhh tskyfxfgsssmfhyitkfuutxp7rxitc
Answered by
1
'अलाउद्दीन खिलजी' ने खलीफा के अधिकारों को मानने से इंकार कर दिया था,
Explanation:
'अलाउद्दीन खिलजी' ने खलीफा के अधिकारों को मानने से इंकार कर दिया था, जबकि कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी ने स्वयं को खलीफा घोषित किया था अलाउद्दीन खिलजी ने बचपन का नाम अली गुरशास्प था
- अलाउद्दीन खिलजी एक साम्राज्यवादी शासक था। इसने ‘सिकंदर द्वितीय’ की उपाधि धारण की थी।
- अलाउद्दीन का राजत्व सिद्धांत तीन मुख्य बातों पर आधारित था- निरंकुश्वाद, साम्राज्यवाद और धर्म और राजनीति का पृथक्करण।
- इसके शासन काल में शराब और भांग जैसे मादक पदार्थों का सेवन तथा जुआ खेलना बंद करा दिया गया था।
- अलाउद्दीन सल्तनत का पहला सुल्तान था, जिसने भूमि की पैमाइश कराकर राजस्व वसूल करना आरंभ कर दिया।
- अलाउद्दीन के केंद्र के अधीन एक बड़ी और स्थायी सेना रखी तथा उसे नकद वेतन दिया। ऐसा करने वाला वह दिल्ली का प्रथम सुल्तान था।
- अलाउद्दीन ने 1304 ई. में ‘सीरी’ को अपनी राजधानी बनाकर किलेबंदी की।
- अलाउद्दीन खिलजी ने खलीफा की सत्ता को अविकार किया किन्तु प्रशासन में उनके हस्तेक्षप के नहीं माना।
- अलाउद्दीन सल्तनतकाल में आर्थिक सुधारों के लिए विशेष रूप से जाना जाता है। अलाउद्दीन के बाजार नियंत्रण का उद्देश्य राजकोष पर अतिरिक्त बोझ डाले बिना सैनिक आवश्यकताओं को पूरा करना था।
- अलाउद्दीन ने उपज का 50 प्रतिशत भूमिकर (खराज) के रूप में निश्चित किया।
- अलाउद्दीन ने सैनिक सुधारों के लिए दाग या घोड़ो पर निशान लगाने और विस्तृत सूची पत्रों की तैयारी के लिए हुलिया प्रथा प्रचलित की।
- अलाउद्दीन ने जैसलमेर और गुजरात (1298 ई.) रणथम्बौर (1310 ई.), चित्तौड़ (1303 ई.), मालवा (1305 ई.) सिवाना (1308 ई.) और जालौर (1311 ई.) आक्रमण करके जीता।
- अलाउद्दीन ने दक्षिण भारत के राज्यों देवगिरी (1307 ई.), तेलंगाना (1309 ई.) और होयसल (1311 ई.) पर आक्रमण करके उनको अपनी अधीनता स्वीकार करने के लिए मजबूर किया।
- अलाउद्दीन ने अमीर खुसरो तथा अमर हसन देहलवी को संरंक्षण प्रदान किया।
- अलाउद्दीन ने अली दरवाजा का निर्माण कराया जिसे प्रारंभिक तुर्की कला का श्रेष्ठ नमूना माना गया है।
Similar questions