Chemistry, asked by deepak9790, 9 months ago

0°C पर एक गैस का आयतन 546 मिली है। स्थिर दाब व किसताप पर उसका आयतन तीन गुना हो जाएगा? [2012]​

Answers

Answered by Anonymous
7

Answer:

आदर्श गैस एक काल्पनिक सैद्धान्तिक गैस है जिसके कण यादृच्छ गति करने वाले, परस्पर अन्योन्यक्रिया न करने वाले और 'बिन्दुवत' हैं। आदर्श गैस की संकल्पना उपयोगी है क्योंकि आदर्श गैस आदर्श गैस नियम का पालन करती है जो एक सरलीकृत एवं सुविधाजनक समीकरण है।

सामान्य परिस्थितियों में (जैसे मानक ताप व दाब पर) अधिकांश वास्तविक गैसें गुणात्मक रूप से आदर्श गैस की भांति ही व्यवहार करतीं हैं। नाइट्रोजन, आक्सीजन, हाइड्रोजन, अक्रिय गैसें और कुछ भारी गैसें जैसे कार्बन डाई आक्साइड आदि को कुछ त्रुटि के साथ आदर्श गैस जैसा माना जा सकता है। प्रायः जितना ही अधिक ताप तथा जितना कम दाब हो, किसी गैस का व्यवहार 'आदर्श गैस' के उतना ही समीप होता हैं।

Answered by sonuvuce
0

स्थिर दाब और ताप पर गैस आयतन तीन गुना 546°C पर होगा|

Explanation:

हम जानते हैं कि आदर्श गैस के सिद्धांत से, यदि दाब P, आयतन V, मोलों की संख्या n तथा ताप T हो तो

PV=nRT

जहाँ R गैस नियतांक है

स्थिर दाब पर यदि ताप T_1 पर आयतन V_1 हो तथा ताप T_2 पर आयतन V_2 हो तो

\frac{V_1}{V_2}=\frac{T_1}{T_2}

प्रश्नानुसार, यदि V_1=V तो V_2=2V

तथा T_1=0^\circ C=273 K

अतः

\frac{V}{3V}=\frac{273}{T_2}

T_2=3\times 273

\implies T_2=819 K

or, T_2=819-273=546^\circ C

आशा है यह उत्तर आपकी सहायता करेगा|

और जानिये:

प्र. किसी गैस का NTP पर आयतन 1.12×10-7 हैतो इसमे अ णुऔ की संख्या क्या होगी?

यहाँ जानिये: https://brainly.in/question/9402677

Similar questions