History, asked by ishank88751, 9 months ago

01:29:49 Q 4 Complete the dialogues based on the poem by choosing the options that lists the correct answers for each blank. Hip01:26:04 Q 2. Continue to complete the dialogues based on the poem by choosing the options that lists the correct answers for each blank. (Refer the image)(a) (v) matching (vi) work (vii) illegal  (viii) performance(b)  (v) racking (vi) data (vii) illogical  (viii) commotion(c)  (v) matching (vi) thought (vii) illegal (viii) confusion​

Answers

Answered by assassin8470
1

मौरिस डुवर्जर ने राजनीतिक दल के सामाजिक संगठन का महत्वपूर्ण विश्लेषण प्रस्तुत किया है। इन्होंने दल के संगठन को चार सूत्रीय वर्गीकरण द्वारा समझाने का प्रयास किया है। ये वर्ग निम्नलिखित हैं-

(१) समिति ( कॉकस / Caucus)

(२) शाखा (ब्रांच / Branch)

(३) कोष्ठक (सेल / Cell)

(४) नागरिक सेना (मिलिशिया / Militia)

कॉकस दल के जाने-पहचाने लोगों का एक लघु समूह कहा जा सकता है जो न अपने विस्तार और न ही अपनी भर्ती में रूचि रखता है। वास्तव में यह एक बन्द समूह है। जिसकी प्रकृति अर्द्ध-स्थायी होती है। केवल चुनाव के समय ही कॉकस अधिक सक्रिय होता है तथा चुनावों के बीच के समय में यह निष्क्रिय रहता है। इसके सदस्यों की न्यून संख्या इसकी शक्ति का माप नहीं है क्योंकि इसके सदस्यों का व्यक्तिगत प्रभाव, शक्ति एवं क्षमता उनकी संख्या से काफी अधिक होती है। अतः इसके ख्याति प्राप्त सदस्यों की संख्या की अपेक्षा उनका प्रभाव एवं क्षमता अधिक महत्वपूर्ण है। डुवर्जर ने फ्रांसीसी रैडिकल पार्टी और 1918 से पूर्व की ब्रिटिश लेबर पार्टी को इसका उदाहरण बताया है। मताधिकार के विस्तार के साथ ‘कॉकस’ प्रकार के दल का ह्रास हो जाता है।

Similar questions