Hindi, asked by sonalichauhan88155, 5 months ago



012 - वक्रोक्ति अलंकार की उदाहरण सहित परिभाषा लिखिए।

Answers

Answered by harshika1217
12

जहाँ किसी के कथन का कोई दूसरा पुरुष श्लेष या काकु (उच्चारण के ढंग) से दूसरा अर्थ करे, वहाँ वक्रोक्ति अलंकार होता है।

वक्रोक्ति में चार बातों का होना आवश्यक है-

(क) वक्ता की एक उक्ति।

(ख) उक्ति का अभिप्रेत अर्थ होना चाहिए।

(ग) श्रोता उसका कोई दूसरा अर्थ लगाये।

(घ) श्रोता अपने लगाये अर्थ को प्रकट करे।

वक्रोक्ति अलंकार का उदाहरण

एक कह्यौ ‘वर देत भव, भाव चाहिए चित्त’।

एक कह्यौ ‘वर देत भव, भाव चाहिए चित्त’।सुनि कह कोउ ‘भोले भवहिं भाव चाहिए ? मित्त’ ।।

किसी ने कहा-भव (शिव) वर देते हैं; पर चित्त में भाव होना चाहिये।

यह सुन कर दूसरे ने कहा- अरे मित्र, भोले भव के लिए ‘भाव चाहिये’ ?

अर्थात शिव इतने भोले हैं कि उनके रिझाने के लिए ‘भाव’ की भी आवश्यकता नहीं।

Similar questions