Chemistry, asked by seemauraiti98, 3 months ago

017, प्रश्न 7. रासायनिक विस्थापन पर टिप्पणी लिखिये।
पकी
(रीवा 2018:​

Answers

Answered by piyooshsingh180
2

Answer:

रासायनिक विस्थापन

जब किसी अणु को बाह्य चुम्बकीय क्षेत्र में रखते हैं तो अणु में उपस्थित e— भी चक्रण करने लगते हैं जिससे वे स्वयं भी चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करते हैं, इस चुम्बकीय क्षेत्र को प्रेरित चुम्बकीय क्षेत्र कहते हैं। e— के चक्रण से उत्पन्न प्रेरित चुम्बकीय क्षेत्र, प्रयुक्त चुम्बकीय क्षेत्र के विपरीत दिशा में कार्य करे तो प्रोटोन परिरक्षित होता है और यदि चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा में कार्य करे तो प्रोटोन विपरिरक्षित होता है।

प्रोटोन के परिरक्षण से NMR संकेत उच्च क्षेत्र व विपरिरक्षण से निम्न क्षेत्र की ओर विस्थापित हो जाते हैं। अतः e— द्वारा प्रोटोन के परिरक्षण या विपरिरक्षण से NMR स्पेक्ट्रम में NMR संकेत की स्थिति में हुए विस्थापन को 'रासायनिक विस्थापन' कहते हैं।

Please Mark as Brainliest ☑️

Similar questions