Hindi, asked by sirnamadivasi9182, 1 month ago

018 परम्पराओं से क्या आशय है ? CO What 'is meant by Tradition

Answers

Answered by shishir303
0

¿ परम्पराओं से क्या आशय है ?  

➲ परंपराओं से आशय उस क्रियाकलाप से है, जो एक निश्चित क्रम में पीढ़ी दर पीढ़ी चला आता है, अर्थात परंपरा उस आदत और प्रथा को कहते हैं जो एक पीढ़ी अपनी पूर्ववर्ती पीढ़ी से लेती है और अपनी अगली पीढ़ी में स्थानांतरित करती है। इस तरह कुछ क्रियाकलापों अथवा प्रथाओं का एक निश्चित समुच्चय जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में निरंतर चला आता रहता है और जिसका पालन होता रहता है, वही परंपरा है।

सरल शब्दों में कहें तो परंपरा वह विरासत है, जो एक पीढ़ी अपनी पुरानी पीढ़ी से प्राप्त करती है, और उसका पालन करती है। समय के अनुसार परंपरा में पीढ़ी दर पीढ़ी थोड़ा बहुत परिवर्तन होता रहता है, लेकिन उसकी मूल भावना नही बदलती।

अंततः कहें तो परंपरा सामाजिक विरासत या पारिवारिक विरासत होती है।

¿ What 'is meant by Tradition ?

➲ Tradition refers to the activity which is passed on from generation to generation in a certain sequence, that is, tradition is the habit and practice which one generation takes from its predecessor and transfers to its next generation. In this way, a certain set of activities or customs, which is passed on from one generation to another and which is followed, is a tradition.

Simply, tradition is the legacy that a generation receives from its older generation, and follows it. With the passage of time, there is a slight change in the tradition from generation to generation, but its basic spirit does not change.

Ultimately, tradition is a social heritage or a family heritage.

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by Radhaisback2434
0

Explanation:

परंपराओं से आशय उस क्रियाकलाप से है, जो एक निश्चित क्रम में पीढ़ी दर पीढ़ी चला आता है, अर्थात परंपरा उस आदत और प्रथा को कहते हैं जो एक पीढ़ी अपनी पूर्ववर्ती पीढ़ी से लेती है और अपनी अगली पीढ़ी में स्थानांतरित करती है। ... अंततः कहें तो परंपरा सामाजिक विरासत या पारिवारिक विरासत होती है।

Similar questions