Hindi, asked by shoeibansari295, 7 hours ago

02निर्धनता किसे कहते है ? निर्धनता के कारणों पर चर्चा करते हुए बताइए कि
कोरोना पर इसका क्या प्रभाव पडा​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ निर्धनता किसे कहते है ? निर्धनता के कारणों पर चर्चा करते हुए बताइए कि  कोरोना पर इसका क्या प्रभाव पडा​।

✎... निर्धनता से तात्पर्य सामाजिक स्थिति से है, जिसमें मनुष्य अपनी आधारभूत आवश्यकताओं को पूरा करने में सफल नहीं हो पाता> इसका मुख्य कारण सबसे बड़ा मुख्य कारण धनाभाव का होना है। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और सामाजिक व्यवस्था में धन के माध्यम से ही अन्य सुख सुविधाओं का लेनदेन किया जाता है। धनाभाव के कारण मनुष्य अपनी आधारभूत आवश्यकताओं और सुख-सुविधाओं की पूर्ति करने में सक्षम नहीं हो पाता और वह निर्धन कहलाता है। आधारभूत आवश्यकताओं में रोटी, कपड़ा, मकान, स्वास्थ्य, शिक्षा, रहन-सहन आदि सम्मिलित है।

निर्धनता के अनेक प्रमुख कारण हो सकते हैं...

बेरोजगारी : बेरोजगारी निर्धनता का सबसे बड़ा कारण है। उचित रोजगार के अभाव में व्यक्ति के पास धन नहीं आ पाता और वह अपनी आधारभूत आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं कर पाता।

अशिक्षा : अशिक्षा के कारण व्यक्ति को सही रोजगार नहीं मिल पाता और उसे ऐसे कार्य करने पड़ते हैं, जिसे उसे पर्याप्त आय नहीं हो पाती। यह भी उसकी निर्धनता का सबसे बड़ा कारण है।

उद्योगों का अभाव : देश-राज्य आदि में सरकारों की नीतियों के कारण उद्योग-धंधों का अभाव होता है, जिससे व्यक्ति को सही रोजगार नहीं मिल पाता और वह निर्धन बना रहता है।

सामाजिक भेदभाव : कुछ समाज में कुछ वर्गों को भेदभाव के आधार पर इतना निचले स्तर पर धकेल दिया गया है कि समाज के दूसरे वर्ग ऊपर उठने ही नहीं देते और समाज के ये शोषित वर्ग हमेशा निचले स्तर पर रहते हैं और निर्धन बने रहते हैं।

शारीरिक अक्षमता : शारीरिक अक्षमता के कारण भी व्यक्ति सही काम करने में सक्षम नही हो पाता जिस कारण वो निर्धन स्थिति तक पहुँच जाता है।

कोरोना के कारण निर्धनता का प्रतिशत बढ़ा ही है, जो व्यक्ति पहले रोजगार प्राप्त व्यक्ति के श्रेणी में आते थे, और जिनकी स्थिति ठीक-ठाक थी, उन्हे भी कोरोना काल में अपना रोजगार खोना पड़ा है, और वे लोग भी आज पर्याप्त रोजगार के अभाव में निर्धनता की श्रेणी में आ गये हैं।

 

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

क्या निर्धनता और बेरोजगारी के बीच कोई संबंध है समझाइए? अथवा  मान लीजिए कि आप किसी गांव के निवासी हैं अपने गांव से निर्धनता निवारण  के कुछ सुझाव दीजिए?

https://brainly.in/question/29360730

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions