Political Science, asked by sonuyadav00274, 1 month ago

03
1-15 निम्न शब्दों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए
(i) काकी, (ii) हलवा (iii) व्यंजन, (i) कचोरी
अथवा
अपनी पसंद की कविता की चार पंक्तियाँ लिखिए।​

Answers

Answered by sarita8421
49

प्रश्न १

निम्नलिखित शब्दों का वाक्य में प्रयोग कीजिए

  • काकी
  • हलवा
  • व्यंजन
  • कचोरी

उत्तर

  • मुझे मेरी काकी से मिलना बहुत अच्छा लगता है
  • आज घर में गाजर का हलवा बना है
  • त्योहारों में बहुत अच्छे-अच्छे व्यंजन बनते हैं
  • मुझे कचोरी खाना बहुत पसंद है

प्रश्न २

अपनी पसंद की कविता की चार पंक्तियां लिखिए

उत्तर :-

भगवान के डाकिए

पक्षी और बादल,

यह भगवान के डाकिया है,

जो एक महादेश से

दूसरे महादेश को जाते हैं ।

हम तो समझ नहीं पाते हैं

मगर उनकी लाई चिट्टियां

पेड़ पौधे पानी और पहाड़

बाँचते हैं ।

हम तो केवल यह ऑंकते हैं

कि एक देश की धरती

दूसरे देश को सुगंध भेजती है ।

और वह सौरभ हवा में तैरते हुए

पक्षियों की पाँखों पर तिरता है ।

और एक देश का भाप

दूसरे देश में पानी

बनकर गिरता है।

- रामधारी सिं दिनकर

___________________________________________

Answered by Anonymous
1

Explanation:

प्रश्न १

निम्नलिखित शब्दों का वाक्य में प्रयोग कीजिए

काकी

हलवा

व्यंजन

कचोरी

उत्तर

मुझे मेरी काकी से मिलना बहुत अच्छा लगता है

आज घर में गाजर का हलवा बना है

त्योहारों में बहुत अच्छे-अच्छे व्यंजन बनते हैं

मुझे कचोरी खाना बहुत पसंद है

प्रश्न २

अपनी पसंद की कविता की चार पंक्तियां लिखिए

उत्तर :-

भगवान के डाकिए

पक्षी और बादल,

यह भगवान के डाकिया है,

जो एक महादेश से

दूसरे महादेश को जाते हैं ।

हम तो समझ नहीं पाते हैं

मगर उनकी लाई चिट्टियां

पेड़ पौधे पानी और पहाड़

बाँचते हैं ।

हम तो केवल यह ऑंकते हैं

कि एक देश की धरती

दूसरे देश को सुगंध भेजती है ।

और वह सौरभ हवा में तैरते हुए

पक्षियों की पाँखों पर तिरता है ।

Similar questions