03. वह धन के अभिमान में अकड़ के चलता है। (रचना के आधार पर वाक्य भेद बताइए)
1)सरल वाक्य
2)संयुक्त वाक्य
3)मिश्र वाक्य
Answers
Answer:
कहा जाता है अच्छी आदतों को अपनाना मुश्किल होता है लेकिन उनके साथ जीना आसान होता है, जबकि गलत आदतें अपनाना आसान होता है लेकिन उनके साथ जीना मुश्किल होता है। जहां आपको अच्छी आदतें सफलता और ऊंचाई की ओर ले जाती हैं वहीं गलत आदतें आपको असफलता और पतन की ओर ले जाती हैं ।
महान वैज्ञानिक एडिसन से एक बार पूछा गया कि वह हर दिन 18 घंटे अपनी लैब में कार्य करते हैं फिर भी उन्हे थकान क्यों नहीं होती है, तब उन्होने जवाब दिया ‘‘ हर रोज 18 घंटे कार्य करना मेरी आदत है, इसलिए मैं नहीं थकता।पहले में लगातार तीन से चार घंटे में ही थक जाता था, पर अब 18 घंटे कार्य करने के बाद भी मैं नहीं थकता। “
आप हमारे देश के पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डाॅ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के इस वाक्य से आदतों के महत्व के मूल्य को बेहतर समझ सकते हो -
‘‘ हम अपने भविष्य को नहीं बदल सकते हैं
लेकिन हम अपनी आदतें बदल सकते हैं
और हमारी आदते हमारा भविष्य बदल देती हैं ‘‘
पहले हम अपनी आदतें बनाते हैं और बाद में हमारी आदतें हम पर काबू कर लेती हैं।
मैं आपके सामने एक उदाहरण लेता हूँ जिससे सभी बाकिफ होंगे। आपने देखा होगा कि जिन्हें सुबह देर से जागने की आदत होती है, कई बार वह सुबह जल्दी जागने की कोशिश करते हैं और वह सुबह का अलार्म भी लगा लेते हैं बाद में फिर जब सुबह अलार्म बजता है तब उसे बंद करके फिर से से सो जाते हैं ।
दूसरी तरफ जिन्हे सुबह 5 बजे जागने की अच्छी आदत होती है, उन्हें हमने यह कहते हुये सुना है, ‘‘ क्या करें यार, सुबह 5 बजे मेरी जागने की आदत है, इसलिए 5 बजते ही अपने आप नींद खुल जाती है।”
इससे हम यह अनुमान बड़ी आसानी से लगा सकते हैं कि हमारे जीवन में सफलता के लिए अच्छी आदतें कितनी महत्वपूर्ण हैं।
अच्छी आदतें अपनाने का सही तरीका
जैसे ही हम यह सुनते हैं या कहीं पर पढ़ते हैं कि हमें अच्छी आदते अपनानी चाहिए, तब हम भी उन्हें अपनाने की कोशिश करते हैं। पर अधिक बार हम असफल होते हैं उन आदतों को अपनाने में, इसलिए अब हम यह जानेंगे कि आदतें अपनाने को सही तरीका क्या है ?
यहाँ हम हैल्थ से संबंधित एक उदारण लेते हैं -
बहुत सारे लोगों के साथ ऐसा होता है कि वे अपनी हैल्थ और फिटनस को लेकर अधिक गंभीर नहीं होते हैं और मान लेते हैं कि जब वे गंभीर हो जाते हैं तो वे जिम जोईन कर लेते हैं, पूरे महीने के पैसे भी भर देतें है। इसके बाद वे जिम जाना शुरू कर देते हैं और अब आप बता सकते हो कि उनमें से अधिकतर लोग कितने दिन तक जिम जाते हैं । जी हाँ अधिकतर लोग सिर्फ चार -पाँच दिन जिम जाते हैं, इसके बाद जाना बंद और back to normal life यानि दो चार दिन बाद वही पहले जैसी दिनचर्या हो जाती है।
अधिकतर लोगों के साथ ऐसा ही होता कि वे कोई नई आदत अपनाना चाहते हैं और दो-चार दिन उस आदत को अपनाने की कोशिश भी करतें हैं और इसके बाद फिर वही पहले जैसी दिनचर्या। अगर आपके साथ भी यही होता है कि आप किसी आदत को अपनाना चाहते हो पर आप यह कोशिश सिर्फ दो-चार दिन ही कर पाते हो तो उसके लिए आप यह कर सकते हो