[03]
(vi) निर्देशानुसार वाक्यों में परिवर्तन करके उन्हें दोबारा लिखिए:-
(a) आज किसान अपनी स्थिति से संतुष्ट नहीं है , असंतुष्ट है।
(b) प्रेमचंद का नाम आज भी अमर है।
(c) महादेवी वर्मा ने सुन्दर कविताए लिखी है।
(वाक्य को शुद्ध कीजिये)
)
(भविष्य काल बनाइये)
(कर्म वाच्य बनाइये)
Answers
निर्देशानुसार वाक्यों में परिवर्तन करके उन्हें दोबारा लिखिए...
(a) आज किसान अपनी स्थिति से संतुष्ट नहीं है , असंतुष्ट है।
(वाक्य को शुद्ध कीजिये)
शुद्ध वाक्य ►आज किसान अपनी स्थिति से संतुष्ट नही है।
अथवा
शुद्ध वाक्य ► आज किसान अपनी स्थिति से असंतुष्ट हैं।
(b) प्रेमचंद का नाम आज भी अमर है।
(भविष्य काल बनाइये)
भविष्य काल ►प्रेमचंद का नाम हमेशा अमर रहेगा।
(c) महादेवी वर्मा ने सुन्दर कविताए लिखी है।
(कर्म वाच्य बनाइये)
कर्मवाच्य ►महादेवी वर्मा द्वारा सुंदर कविताएं लिखी गयी हैं।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
आज उसे जमानत मिल गई | ( वाच्य बताएं ) *
https://brainly.in/question/23568334
═══════════════════════════════════════════
पक्षी बाग छोड़कर नहीं उड़े। (भाव वाच्य में बदलिए)
https://brainly.in/question/13094406
═══════════════════════════════════════════
निर्दैशानुसार वाच्य परिवर्तित कीजिए- क) श्यामा सुबह-दोपहर के राग बखूबी गाती हैं। (कर्मवाचय में) ख) पक्षियों द्वारा संगती का अभ्यास किया जाता है। (कर्तवाच्य में) ग) दर्द के कारण उससे चला नहीं जाता । (कर्तवाच्य में) घ) चोट के कारण वह बैठ नहीं सकती । (भाववाच्य)
https://brainly.in/question/15031293
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○