(05)
प्रश्न-2 नीचे दिए गए चित्र का वर्णन करते हुए 8 से 10 वाक्य लिखिए ।
Answers
Answer:
रविवार का दिन था, मैं घर पर अकेला बैठा था ।शाम का वक्त हो रहा था और काम करने का मन नहीं कर रहा था ।अचानक मैंने सोचा कि चलो थोड़ा बाहर घूम के आते हैं। वैसे भी रोज ऑफिस और घर के अलावा कुछ सोच नहीं पाते हैं। ऐसे में जब मैं घर से निकला तो देखा कि बहुत सारे लोग अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए बस और टेंपो का इंतजार कर रहे थे। तभी मुझे एक अचानक छोटा सा लड़का दिखा जो फटे पुराने कपड़े, पहने हुआ था।
कम से कम उसकी उम्र 10 से 12 साल होगी ।वह लड़का भूख से बेहाल लोगों से खाने के लिए कुछ मांग रहा था। पर कोई कुछ भी देने को तैयार नहीं था ।फिर कुछ ही देर में वो लड़का आगे चला गया और मैंने देखा एक व्यक्ति से पानी मांग रहा था, ऐसा लग रहा था की वह बहुत प्यासा हो लेकिन उस व्यक्ति ने पानी देने से इनकार कर दिया अचानक एक कार वहां पर आकर रुकी उस लड़के ने उम्मीद भरी नजरों से कारवाले से कुछ मांगा पर उस कार वाले ने अंदर से एक लिफाफा बाहर फेंका और वह लड़का दौड़कर लिफाफे की ओर भागा किंतु लिफाफा खाली था, उस लड़के ने लिफाफा फेंक कर निराश मन से आगे बढ़ा और तभी उसकी नजर एक पेड़ के नीचे बैठे आदमी पर पड़ी।