[06/04/2020]Grades: VI-VIII Activity: अपने मोहल्ले की कोई भी एक समस्या सोचेंl दिल्ली के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपनी समस्या विस्तार से समझाएँl कोशिश करिए कि आप समाधान भी बता पाएँ|
Answers
Answer:
प्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी गोकुलधाम सोसायटी का एक छोटा सा बच्चा बोला मैं यहां की एक नाली गंदी नालियों को साफ करने की समस्या से आप को पत्र लिख रहा हूं यहां कि जल्द से जल्द आपके यहां से गंदी नालियों को साफ कर कर हमारे हमारे इसीलिए बहुत लोग
मुहल्ले की समस्या को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री को पत्र
दिनांक : 21 अप्रेल 2020
सेवा में,
माननीय मुख्यमंत्री जी,
दिल्ली सरकार,
दिल्ली
विषय : मुहल्ले में पार्क के अभाव की समस्या हेतु मुख्यमंत्री पत्र
मुख्यमंत्री जी,
मैं दिल्ली के मदनपुरा क्षेत्र का निवासी हूँ। वैसे तो दिल्ली में पार्कों की भरमार है। हर क्षेत्र में कोई ना कोई बड़ा सा पार्क है, लेकिन हमारे मोहल्ले में कोई अच्छा सा पार्क नहीं है। इससे हमारे मोहल्ले के निवासियों सुबह शाम की सैर में परेशानी होती है। हमारे मुहल्ले के बच्चों को सड़क पर ही खेलना पड़ता है। यदि हमारे मोहल्ले में एक अच्छा सा पार्क होता तो हम लोग भी सुबह-शाम पार्क में टहलने जा सकते थे। हमारे घरों के बच्चे भी खेलकूद कर सकते थे, इसलिए आपसे अनुरोध है कि हमारे मोहल्ले में सारी सुविधाओं से युक्त बड़ा सा पार्क बनवाने की कृपा करें।
इस संबंध में मैं अपने कुछ सुझाव देना चाहूंगा कि हमारे मोहल्ले के मुख्य द्वार के सामने ही ही विशाल सरकारी भूखंड है। जो कई वर्षों से खाली पड़ा है। हमने सुना था कि इस भूखंड पर ही एक बड़ा सा पार्क व बनाने की योजना प्रस्तावित थी लेकिन अभी तक उस पर क्रियान्वन नही पाया है। इसलिए जगह की तो कोई समस्या नहीं है बस उम्मीद है कि सरकार पार्क बनवाने के लिए आवश्यक उचित कदम उठाए।
आशा है आप हमारी प्रार्थना पर गौर फरमा एंगे और शीघ्र से शीघ्र हमारे मोहल्ले में एक अच्छा सा पार्क बनवाने की कार्यवाही शुरु करेंगे। सकारात्मक आशा के साथ...
धन्यवाद,
केशव कश्यप,
12-B, मदनपुरा,
निकट सरिता विहार,
दिल्ली
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
पानी की समस्या के समाधान के लिये नगर निगम के अधिकारी को पत्र
https://brainly.in/question/9751766
═══════════════════════════════════════════
अपने क्षेत्र के विधायक के क्षेत्र के एकमात्र सरकारी अस्पताल की अव्यवस्था को सुधारने के
लिए पत्र लिख
https://brainly.in/question/10023444