Social Sciences, asked by sk3333ku, 10 months ago

[06/05/2020]
Grades: VI-VIII
Activity: लॉकडाउन ने हमें परिवार के साथ समय बिताने का मौका दिया है। इस दौर की अच्छी यादों की एक मेमोरी बुक बनाएँ।इस मेमोरी बुक को आप चित्रों और रंगों से भी सजा सकते हैं।​

Answers

Answered by bhatiamona
0

लॉकडाउन ने हमें परिवार के साथ समय बिताने का मौका दिया है। इस दौर की अच्छी यादों की एक मेमोरी बुक बनाएँ।इस मेमोरी बुक को आप चित्रों और रंगों से भी सजा सकते हैं।​

यह बात सत्य है की लॉकडाउन ने हमें परिवार के साथ समय बिताने का मौका दिया है। इस समय परिवार की अहमियत का पता चला और साथ रहने से बहुत कुछ सिखा| लॉकडाउन के कारण परिवार के साथ अलग-अलग  तरह के पकवान खाने को मिले | परिवार के साथ घर के अंदर बैठ कर बहुत सारी बाते करने को मिली जिनके लिए पहले कभी हम लोगों के पास समय नहीं था|

लॉकडाउन के समय मैंने तो बहुत सारी यादे ताज़ी की और बहुत अच्छा समय बिताया है| घर में रह कर अपननेपन का अहसास हुआ मुसीबत के हर समय हमेशा परिवार साथ निभाता है| परिवार के साथ रहकर मुश्किल समय आसानी से निकल जाता है|

Similar questions