Hindi, asked by Ashau51661, 10 months ago

[07/04/2020]Grades: VI-VIII
Activity: अपने घर का पिछले 1 महीने के पैसों के आने और ख़र्च होने का हिसाब समझकर कॉपी में लिखिए।सोचिए अगर आपको ख़र्चा कम करना हो तो कौन-सी 3 जगहों पर आप ख़र्चा कम करेंगे?

Answers

Answered by shishir303
2

अगर हम अपने घर पर पिछले 1 महीने के खर्च का हिसाब लिखने बैठें और इस महीने खर्चों में कुछ कटौती करनी हो तो हम उन खर्चों में कटौती करना चाहेंगे, जो बेहद जरूरी नहीं है।  

घर के खर्चों में कटौती की जरूरत तभी पड़ती है, जब आय कम हो गयी हो। ऐसी स्थिति में हम देखेंगे कि ऐसे कौन से खर्चे हैं जो हमारे लिए बेहद जरूरी नहीं है। हमने तीन ऐसे खर्चें छांटे जिनकी हम कटौती कर सकते हैं...

  1. हम अक्सर महीने में दो-तीन बार किसी सिनेमा हॉल में फिल्म देखने जाते है, और हर हफ्ते किसी रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते हैं, हम इन खर्चों को कम कर सकते हैं, क्योंकि ये एकदम जरूरी नही हैं।
  2. हम हर महीने कपड़ों पर होने वाली खरीदारी में कमी करके खर्चे में कमी कर सकते हैं।
  3. हम अपने निजी वाहनों की जगह सार्वजनिक वाहनों का उपयोग करके पेट्रोल का खर्चा बचा सकते हैं, जिससे ने केवल हमारा खर्च बचेगा, बल्कि पर्यावरण को बचाने के योगदान में भी हम अपना योगदान दे सकते हैं।
Similar questions