Hindi, asked by rajadubey425, 1 year ago

*[08/05/20020] VI-VIII*
डॉक्टर,पुलिस और अन्य ज़रूरी कर्मचारी हमारी सुरक्षा के लिए बिना थके काम कर रहें हैं। उनके सम्मान में आप उन्हें क्या संदेश देना चाहते हैं?आप चाहें तो उनके लिए कोई कार्ड/पोस्टर भी बना सकते हैं।।​

Answers

Answered by mahakincsem
15

Explanation:

मैं उन्हें एक संदेश देना चाहता हूं कि वहां के प्रयास व्यर्थ नहीं हैं।

हम सुरक्षित रहने के लिए किसी के जीवन को बचाने के लिए अपने स्वयं के परिवार के सदस्यों से दूर रहने के लिए उनके प्रत्येक प्रयास की सराहना करते हैं।

हम जानते हैं कि यह आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है लेकिन आप इसमें अकेले नहीं हैं। हम सब आपके साथ हैं।

जब यह सब खत्म हो जाएगा, तो यह याद किया जाएगा कि आप सभी को बचाने के लिए लोग थे।

Answered by bhatiamona
7

डॉक्टर,पुलिस और अन्य ज़रूरी कर्मचारी हमारी सुरक्षा के लिए बिना थके काम कर रहें हैं। सम्मान में  उन्हें यह  संदेश देना चाहती हूँ:

डॉक्टर,पुलिस और अन्य ज़रूरी कर्मचारी हमारी सुरक्षा के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना , अपने परिवार को छोड़ हम सब की सेवा कर रहे है | मैं उनका दिल धन्यवाद करना चाहती हूँ और सलाम करती जो आज अपने देश को बचाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे है|  आप सब की सेवा व्यर्थ नहीं जाएगी

साथ में यह कहना चाहती हूँ हम सारी जनता आपके साथ है और घर में रहकर की नियमों का पालन करेंगे| देश इस महामारी को खत्म करेंगे | फिर मुस्कुराएगा इंडिया'|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/16454089

Corona Virus ki vajah Se lockdown Kitna Jaruri is Vishay per samvad lekhan likhiye  dialogue writing​|

Similar questions