Hindi, asked by dakshnehra207, 7 months ago

08/10/2020
कक्षा-कार्य
"मेरे दादा जी या मेरे नाना जी" इस विषय पर एक
अनुच्छेद(Paragraph)लिखिए-
दिए गए संकेतों के आधार पर ही अनुच्छेद लिखें।
दादा जी या नाना जी के नाम।
*वे कैसे दिखते हैं?
उनकी पसंद और नापसंद क्या-क्या है?
* आप उनके साथ रहना चाहते हैं, क्यों ?
आप अपने दादा जी या नाना जी को क्यों
पसंद करते हैं?​

Answers

Answered by mrityunjaysaunta
3

Answer:

मेरे दादा जी टॉपिक

मेरे दादाजी का नाम महेश अवस्थी है वह एक स्वस्थ और अच्छे पर्सनैलिटी के हैं वह कुछ 6 फुट के हैं उनको पौष्टिक आहार अच्छा लगता है ना कि मार्केट में बिकने वाला सामान जैसे बर्गर पिज़्ज़ा यह सब चीजें उनको नहीं पसंद है उनको काम करने वाली व्यक्ति पसंद हैं ना कि दिन भर पड़े रहने वाले व्यक्ति मैं तो उनके साथ रहना पसंद करता हूं क्योंकि वह हमेशा अच्छी चीजें ही सिखाते हैं और बताते हैं मैं उनको इसलिए पसंद करता हूं क्योंकि वह हमेशा अच्छी चीजें बताते हैं और अच्छी चीजें ही खिलाते हैं ना कि कुछ ऐसा जो हमें नुकसान करें वह मुझे पढ़ाते भी हैं ( प्लीज गिव मी अ थैंक्स)

Answered by supriyadhavale1988
0

Answer:

मेरी नानी जी का नाम नंनदा है।

वह दिखने मे बहुत सुंदर है।

वह खेती मे काम करती है।

वह मुजसे बहुत प्यार करती है।

उन्हे खाने मे साग पसंद है।

उनका मंपसंद रंग काला है।

मुझे अपनी नानी बहुत अच्छी लगती है।

Similar questions