Hindi, asked by mrugmayvaidya13, 10 months ago

09/O
निम्नलिखित जानकारी के आधार
पर
फुसे

वाज्यों में विकापत हो
तयार किजिए
से रक्षा
बरसात से
सुरक्षा
सिरमौर छाते
रंग बिरंगी
मजबूत​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

रिमझिम बरसती बूंदें हों या आग उगलता सूरज, छतरी दोनों ही मौसम में अपनी जरूरत का अहसास कराते हुए आपका बचाव करती है. फैशन का पर्याय बन चुकी रंगबिरंगी छतरियां आज से ही नहीं बल्कि सदियों से अलग-अलग रूप में अपने अस्तित्व का अहसास कराती रही हैं.

बारिश के मौसम में घर से बाहर निकलना हो तो हाथ छतरी की तलाश पहले करते हैं. अगर छतरी घर पर भूल गए और रास्ते में पानी बरस पड़ा तो मुंह से यही निकलता है ‘काश, छतरी न भूले होते.’ रामजस कालेज की छात्रा अर्पिता सिंह कहती हैं ‘गर्मी में छतरी धूप से बचाने के काम आती है. लेकिन बारिश में छतरी लगा कर चलने का मजा ही कुछ और होता है. पिछले साल बारिश के मौसम में मेरी छतरी गुम हो गई. मैंने दूसरी छतरी खरीदी क्योंकि इसके बिना बरसात और गर्मी में काम चलने वाला नहीं है.’

Similar questions