Environmental Sciences, asked by pawalpandey123, 3 months ago

1
1
1
1
1
कसा एक दवाइया देने वाले पौधे का नाम लिखें।
2. C.N.G. का पूरा नाम लिखें।
3. भूमि संरक्षण का एक ढंग लिखें।
4. प्राकृतिक खाद क्या है ?
5. जनसंख्या को रोकने की कोई एक विधि लिखें।
6. पौधों की आर्थिक महत्ता के कोई दो पहलू लिखें।
7. पर्यावरणीय प्रबन्धन की पहुँचों पर चर्चा करें।
8. खपत आय पर निर्भर करती है, कैसे ?
9. फसलों के लिए भूमि के कोई दो महत्त्व लिखें।
10. मिश्रित फसलों के दो लाभ बताएं।
11. जैविक विविधता के नष्ट होने के क्या कारण हैं ?
2
2.
2
2
2
4
1​

Answers

Answered by trksnarajput
0

Explanation:

नीम नीम से काफी तरक्की एंटीफंगल बीमारियों की दवाई बनाई जाती है सीएनजी का पूरा नाम है कंप्रेस्ड नेचुरल गैस भूमि संरक्षण के लिए जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए जाएं प्राकृतिक खाद का मतलब हुआ जब वह खाद प्राकृतिक स्रोतों से बनाई जा रही है जैसे गया तो गोबर से बनाई जा रही है या पौधों से जनरली जो बायोडिग्रेडेबल वेस्ट है उससे बनाई जा रही है उसको प्राकृतिक खाद कहा जाता है जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए सबसे अहम पहलू यह होगा के लोगों को समझाया जाए केस के कितने नुकसान हैं और इस चीज के जो नुकसान है मगर लोगों को उसके लिए अमीर किया जाए तो जरूर फायदा मिलेगा पौधों की आर्थिक महत्व बहुत ज्यादा है क्यों क्योंकि बहुत सारे फ्रूट समय यहां से मिलते हैं और इससे हमें टिंबर मिलती है वह टिंबर का फर्नीचर में काम होता है फर्नीचर पर धीरे-धीरे थोक विक्रेता से रिटेलर के पास जाता है तो वह सारे कमाई करते हैं सही फ्रूट का है फ्रूट कभी ऐसी होता है पेट जरा पर भी मिलता है और अब और भी काफी मतलब जो फैक्ट्री में काम आती काफी चीजें बनाने काम आती है काफी केमिकल में काम आती है तो पेड़ पौधों का हमारी जिंदगी में बहुत बहुत बहुत अहम काम है हमारे देश में पर्यावरण प्रबंधन के लिए चिंता तो जताई जाती है लेकिन जमीन पर उतर के कोई काम नहीं किया जाता अगर दो हजार पेड़ लगा तो दिए जाते हैं लेकिन दो हजार पेड़ों का रखरखाव के लिए जो खर्चा होता है उस खर्च को कोई वोट नहीं जाता तो पौधे जैसे लगते हैं वैसे ही सूख जाते हैं और ऊपर से जो आम जनता है वह भी उतनी जागरूक नहीं है खपत पर आए बिल्कुल निर्भर करती है क्योंकि जितनी आपकी आय होती है उस हिसाब से आपके एक्सपेंसेस होते हैं अगर आपकी आय ₹1000000 है तो 1000000 के हिसाब से आपसे आपके पास में वैसा ही घर होगा उसी तरह से आप इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूम्ड करोगे उसी तरह से आप चीजों का इस्तेमाल करोगे उसी तरह से आप गाड़ी इस्तेमाल करोगे भाई अगर आपकी जो मंथली आए हैं वह अगर एक लाख है तो एक लाख के साथ जब उसी तरीके से चीजें लोगे तो खपत के ऊपर बहुत ज्यादा मैटर करती है आए फसलों के लिए फसलों के लिए भूमि का बहुत महत्व है क्यों भूमि उन्हें संरक्षण देती है भूमि से ही उनको न्यूट्रिएंट्स मिलते हैं भूमि पर ही फसलें बनी रहती है और दूसरी बात जिस तरह की भूमि होती है उसी तरह की फसल पैदा होती है जैसे कि आगरा मध्यप्रदेश में देखकर तो मध्यप्रदेश में ज्यादा चावल नहीं हुआ तू है क्यों क्योंकि युवाओं की भूमि है वह ज्यादा चावल उगाने के लायक ही नहीं है

Similar questions