Hindi, asked by hy275510, 4 months ago

1+1-2
(ग)
(घ) निम्नलिखित में से किन्हीं दो वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए-
(0 मेरे को अभी जाना है।
(ii) वह कुसी में बैठा है।
(ii) मैं लड़के को पढ़ाया हूँ।
(iv) एक फूल की माला लाओ।
पात के पाश उनकी परिभाष
9​

Answers

Answered by draut558
0
  1. Woh kursi Mai baitha hai
  2. Mereko abhi Jana hai

Answered by vikasbarman272
0

शुद्ध वाक्य -

(i) मुझे अभी जाना है।

(ii) वह कुर्सी पर बैठा है।

(ii) मैंने लड़के को पढ़ाया है।

(iv) फूल की एक माला लाओ।

  • वाक्य को शुद्ध करने के नियम -
  1. वाक्य को शुद्ध रूप में लिखते समय कर्ता और क्रिया के लिंग और वचन की समानता का ध्यान रखना होता है। क्रिया का लिंग कर्ता के लिंग के अनुसार निर्धारित होता है।
  2. इसके अतिरिक्त अन्य शब्दों में उपयुक्त कारक चिन्ह का प्रयोग किया जाना होता है l इसके लिए हमें कारक और उनसे संबंधित चिन्हों का सही ज्ञान होना चाहिए l
  3. इसके अतिरिक्त मात्रा, योजक चिन्ह, अनुनासिक, अल्पविराम और पूर्णविराम आदि का उचित स्थान पर प्रयोग करने में सावधानी बरतनी होती है।

For more questions

https://brainly.in/question/41887115

https://brainly.in/question/49759640

#SPJ3

Similar questions