Hindi, asked by Areena39, 6 months ago

1. 10 दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर निम्नलिखित
में से किसी एक विषय पर 200-250 शब्दों में निबंध
लिखिए
आज की आवश्यकता इंटरनेट
* भूमिका
*उपयोग
*लाभ
*सावधानिया
*उपसहार​

Answers

Answered by payalkand1840
3

Answer:

आज की आवश्यकता इंटरनेट

इंटरनेट शब्द को आज सभी लोग जानते है। बच्चे हो या बड़े सभी लोग इसका प्रयोग करना अच्छी तरह से जानते है।अगर सही अर्थ मै देखा जाए तो आज इंटरनेट हम सभी के लिए जीने कि वजह बन चुकी है। इंटरनेट ने आज हमारी बहुं सी मुश्किलों को आसान कर दिया है। जिसकी बजसे हमे हर काम आसान लगता है।

इंटरनेट मनुष्य को विज्ञान द्वारा दिया गया एक सर्वश्रेष्ठ उपहार है। इंटरनेट अनंत संभावनाओं का साधन है।इंटरनेट के माध्यम से हम कोई भी सूचना, चित्र, विडिओ, आदि दुनिया के किसी भी कोने से किसी भी कोने तक पल भर मै भेज सकते है।

इंटरनेट की सहायता से हम किसी भी प्रकार की जानकारी और किसी भी सवाल का हाल पल भर मै प्राप्त कर सकते है। इंटरनेट के माध्यम से दुनिया के किसी भी कोने मै बैठे किसी भी व्यक्ति से बिना कुछ शुल्क के घंटो तक बात कर सकतें हो।

इंटरनेट पर सुविधा की बजेसे व्यक्तिगत जानकारी की चोरी बड़ गई है जैसे - क्रेडिट कार्ड नंबर, बैंक कार्ड नो आदि। आज के समय मै इंटरनेट का प्रयोग जासूसो के द्वारा देश की व्यवस्था को भेदने के लिए किए जाने लगा है। जो कि सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक है।

इंटरनेट हमारा सबसे अच्छा दोस्त है। इससे हमें फायदा और नुकसान दिनों हि प्राप्त हो सकते है। हमे सदैव इसका लाभ उठाना चाहिए जिससे हमें इससे फायदा हो सके। इससे कुछ नुकसान भी हो सकते है इसलिए हमे इसके नुकसानों से दूर ही रहना अच्छा है। जब इंटरनेट हमारी सहायता करता है तो हमे भी इसका नुकसान नहीं करना चाहिए।

Similar questions