Geography, asked by durgeshbaiga40, 3 months ago

1:1000000 निरूपक पर एक तुलनात्मक मापनी की रचना कीजिए जिसमें किमी तथा मील प्रदर्शित किया जा सके​

Answers

Answered by feliks
3

Answer:

what is your name

Explanation:

Answered by kirankaurspireedu
0

Answer:

  • प्रथम, साधारण मापक में एक साथ माप की केवल दो इकाइयाँ ही प्रकट की जा सकती हैं, जबकि विकर्ण मापक में नाप की तीन इकाइयाँ एक साथ प्रदर्शित की जा सकती हैं।
  • विभिन्न मात्रकों में दूरी प्रदर्शित करने वाली तुलनात्मक मापनी के विपरीत समय मापनी में समय तथा दूरी की माप प्रदर्शित करने वाले प्राथमिक तथा गौण भागों की संख्या एक समान होती है।

Explanation:

  • मानचित्र में प्रदर्शित किन्ही दो बिन्दुओं के बीच की दूरी तथा उन बिन्दुओं के बीच की धरातल पर वास्तविक दूरी के मध्य के अनुपात को उस मानचित्र की मपनी कहतें हैं।
  • मापनी विधियों में निर्धारण मापनी, सामाजिक दूरी मापनी, अभिवृति मापनी, मूल्य-मापनी आदि मुख्य रूप से आती है।
  • सरल मापनी में मील फलांग, किलोमीटर, हेक्टोमीटर आदि दो मात्रकों को ही पढ़ा जा सकता है जबकि विकर्ण मापनी में तीन मात्रकों जैसे मील-फलांग-गज या किलोमीटर-हैक्टोमीटर-डेकामीटर में दूरियाँ पढ़ी जा सकती हैं।

#SPJ2

Similar questions