Hindi, asked by rs3359848, 5 months ago

1.11. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर तीन से पाँचवावक्यों में दीजिए
1) मदन मोहन मालवीय अपने को भारत का भिखारी क्यों मानते थे​

Answers

Answered by Anonymous
5

Answer:

उत्तर

मदनमोहन मालवीय ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की। इस काम के लिए उन्हें पैसे की जरूरत थी। पैसे इकट्ठा करने के लिए वह झोली लेकर देश के कोने-कोने में घूमे। उनमें एक ऐसी विशेषता थी कि जिसके द्वार पर वह पहुँचते थे, वहाँ से खाली हाथ न लौटते थे। मालवीय अपने को भारत का भिखारी मानते थे।

hope it helps......★

Similar questions