Physics, asked by avishnageshiya, 2 months ago

1-14 नाभिकीय बल किसे कहते हैं ? इसके किन्हीं दो गुणों को लिखिए।
What is called nuclear force? Write the characterist​

Answers

Answered by nitin8612
11

Answer:

_नाभिक के अन्दर न्यूक्लिओन्स के मध्य लगने वाले बल को नाभिकीय बल कहते है।

नाभिकीय बल के दो गुण :-

1. यह बल आकर्षण का होता है |

2.यह बल प्रकृति में सबसे अधिक प्रबल है।

Answered by abhi178
1

नाभिकीय बल किसे कहते हैं ? इसके किन्हीं दो गुणों को लिखिए।

उत्तर : नाभिकीय बल : किसी रेडियोएक्टिव तत्व के परमाणुओं के अंदर प्रोटोन और न्यूट्रॉन (जिसे संयुक्त रूप से नियुक्लेओन कहा जता है ) के बीच एक अति प्रबल बल कार्य करता है जिसे नाभिकीय बल कहते हैं ।

नाभिकीय बल, सभी ज्ञात बलों में अधिक शक्तिशाली है । यही वजह है इनका प्रयोग दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है और आने वाले दिनों में ऊर्जा का सबसे बड़ा स्रोत साबित हो सकता है ।

नाभिकीय बल के निम्नलिखित गुण हैं -

  1. यह एक आकर्षण बल है जो काफी प्रबल होती है ।
  2. यह बल केवल नाभिक के अंदर ही लगता है यही वजह है कि इसका परास बहुत कम 10¯¹⁴ मी होता है ।
  3. इस बल की सबसे उच्च विशेषता यह है कि यह आवेश पर निर्भर नही करता है । यह प्रोटोन-प्रोटोन, न्यूट्रॉन-न्यूट्रॉन और न्यूट्रॉन - प्रोटोन में समान लगता है ।

Similar questions