1.
151
निम्नलिखित पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए |
यह हार एक विराम है
जीवन महासंग्राम है
तिल-तिल मिटूगा पर दया की भीख मैं लूँगा नहीं,
वरदान माँगूंगा नहीं |
स्मृति सुखद प्रहरों के लिए
अपने खंडहरों के लिए
यह जान लो मैं विश्व की सम्पत्ति चाहूँगा नहीं,
वरदान माँगूंगा नहीं।
क्या हार में क्या जीत में
किंचित नहीं भयभीत मैं
संघर्ष पथ पर जो मिले यह भी सही, वह भी सही
वरदान माँगूंगा नहीं |
(क) कवि के अनुसार जीवन क्या है और वह क्या नहीं करेगा ?
(ख) कवि किससे भयभीत नहीं है ? आपको किससे भय लगता है
(ग) इस पद्यांश के लिए अपनी पसंद का एक उपयुक्त शीर्षक लिखिए ।
pls help u will be bless with God its urgent help meee
Answers
Answered by
0
Answer:
क) कवि के अनुसार जीवन महासंग्राम है और कवि दया की भीख नहीं लेगा।
ख) kabhi kya haar mein kya Jeet mein kinchit nahin bhai apne
ग)
Similar questions