English, asked by akashnager73, 3 months ago

1.16 गौरैया लॉरेंस के विषय में इतना सब कैसे जानती​

Answers

Answered by anujpattnaik2007
17

उत्तर : लॉरेंस का व्यक्तित्व बिल्कुल साधारण तथा इतना खुला-खुला सा था कि उनके बारे में किसी से कुछ छिपा नहीं था।

Answered by bhatiamona
0

गौरैया लॉरेंस के विषय में इतना सब कैसे जानती​ थी?

गौरैया लॉरेंस के विषय में इतना सब लिए जानती थी क्योंकि लारेंस की पत्नी फ्रीडा ऐसा बोलती थी। लॉरेंस की की पत्नी फ्रीडा ऐसा कहती थी कि लॉरेंस को गौरैया से बहुत अधिक प्रेम था। वो गौरैया के साथ अपना अधिकांश समय बिताया करते थे।

वह अपने आसपास की पर्यावरणीय गतिविधियों को जानने में तथा पक्षियों के बारे में जानकारी इकट्ठी करने में लगे रहते थे। उनके छत पर अक्सर एक गौरैया आकर बैठ जाया करती थी। लारेंस का अधिकांश समय उस गौरैया के साथ ही बीतता था, इसीलिए लॉरेंस की पत्नी फ्रीडा कहती थी कि हमारे घर की छत पर बैठने वाली गोरिया लॉरेंस के बारे में ढेर सारी बातें जानती है।

Similar questions