Hindi, asked by shubhbajpai899, 8 months ago

1
17. मोतंगोलफायर बंधु किस देश
के रहने वाले थे?
Marks
अमेरिका के.
-जर्मनी के,
-फ्रांस के
-इटली के​

Answers

Answered by shishir303
1

सही जवाब है...

▬ फ्रांस के

♦ मोंतगोलफायर बंधु (Montgolfier brothers) फ्रांस देश के रहने वाले थे। ♦

स्पष्टीकरण:

जोसेफ मिशेल मोंतगोलफायर (Joseph-Michel Montgolfier) और जैक्स एटेने मोंतगोलफायर (Jacques-Étienne Montgolfier) दोनों बंधु फ्रांस के रहने वाले थे।

मोंतगोलफायर बंधुओं का जन्म फ्रांस के एक प्रतिष्ठित कागज निर्माता परिवार में हुआ था। बड़े भाई युसूफ मिशेल मोंतगोलफायर का जन्म 26 अगस्त 1740 को और छोटे भाई जैक्स मोंतगोलफायर का जन्म 6 जनवरी 1743 को हुआ था। दोनों अपने माता-पिता की 16 संतानों में क्रमशः 12वीं और 15वीं संतान थे।

मोंतगोलफायर बंधु एअर बैलून के आविष्कार के लिये जाने जाते है। 1782 में उन्हें पता चला कि गर्म हवा गो जब एक बड़े हल्के कागज या कपड़े के थैले के अंदर एकत्र किया जाता है, तो बैग हवा में उठ जाता है। तो मोंतगोलफायर ने 1783 को अपनी इस इस खोज का पहला सार्वजनिक प्रदर्शन किया था।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Answered by deepagauniyal376
0

the right answer is france

Similar questions