Social Sciences, asked by guptaprakasacanda, 6 months ago

(1) 1791 के फ्रांस के संविधान के अनुसार सक्रिय नागरिक कौन थे ? 1x44
(अ) 25 वर्ष के ऊपर के पुरुष एवं महिलाएँ (ब) जिन्हें मत देने का अधिकार या।
जो राजतंत्र में सक्रिय थे।
(द) इनमे से कोई नही ।​

Answers

Answered by shishir303
13

सही उत्तर है...

► जिन्हे मत देने का अधिकार था।

स्पष्टीकरण:

1791 के फ्रांस के संविधान के अनुसार उस समय सभी नागरिकों को मतदान करने का अधिकार नहीं प्राप्त था। 25 वर्ष से अधिक उम्र वाले ऐसे पुरुष ही सक्रिय नागरिक थे, जो कम से कम 3 दिन की मजदूरी के बराबर कर चुकाते थे। ऐसे पुरुषों को ही केवल मतदान मत देने का अधिकार प्राप्त था। बाकी पुरुष और महिलाओं को निष्क्रिय नागरिक माना जाता था। संविधान में किसी भी आयु की महिलाओं को मतदान करने का अधिकार प्राप्त नहीं था।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

फ्रांस में प्रथम बार लिखित संविधान की रचना कब की गई?

https://brainly.in/question/13213146

..........................................................................................................................................

तृतीय स्टेट के लोगों ने क्या मांग रखी थी यह मांग वर्तमान सामाजिक और राजनीतिक स्थिति से किसी से किस प्रकार संबंधित है

https://brainly.in/question/19300747

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by roshanrathor710
16

Explanation:

जीने मत देने का अधिकार था

Similar questions