History, asked by anuragkumarrao000, 12 hours ago

1. 1919 के मांटेग्यू-चेम्सफ़ोर्ड सुधारों में, 21 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं के लिए मताधिकार की संस्तुति की गई। 1935 के गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट में, विधानमंडल में महिलाओं के लिए आरक्षित स्थानों का प्रावधान किया गया। 2. उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/कौन-से सही है/हैं?

(a) केवल 1 (b) केवल 2 (c). 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2​

Answers

Answered by bjaswanthsai84
0

gdkskvdjskyehehegejwkhe

Answered by preeti353615
1

Answer:

(b) 1935 के गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट में, विधानमंडल में महिलाओं के लिए आरक्षित स्थानों का प्रावधान किया गया सही है ।

Explanation:

कथन 1 गलत है, क्योंकि भारत सरकार के अधिनियम, 1919 ने महिलाओं को मतदान के किसी भी आंधिकार से वंचित कर दिया। हार्लौंकि, भारत सरकार अधिनियम, 1935, जिसके उपयोग से संविधान सभा के गठन के बाद देश पर 26 जनबरी, 1950 तक ज्ञासन किया गया, उसने महिलाओं को विधायिका में आराक्षित सीटें दीं जिससे कथन 2 सही हो जाता है। इस प्रकार, विकल्प (b) सहीं हैं।

Similar questions