1.
2.
3.
4.
5.
सही कथन पर सही (V)तथा गलत कथन पर गलत (x) का चिह्न लगाइए-
जफर मियाँ एक चापलूस इंसान थे।
वह बालों की कटाई को अपने ज्ञान और कला की चरम सीमा तक पहुँचाना चाहते थे।
जफर मियाँ अपने सैलून में आए सभी व्यक्तियों के साथ एक जैसा बर्ताव करते थे।
जफर मियाँ ने लेखक की बातों का बड़ा कड़वा जवाब दिया।
मजदूर नूरजहाँ का सगा भाई था।
लघु उत्तरीय प्रश्न-
घ. निम्नलिखित प्रश्नों के संक्षिप्त उत्तर दीजिए-
1. जब लेखक जफर मियाँ के सैलून पर पहुँचे तब जफर मियाँ क्या कर रहे थे?
मजदूर की हालत कैसी थी?
जफर मियाँ मजदूर के बालों को किस तरह से काट रहे थे?
जफर मियाँ ! तुम तो उस मजदूर से ऐसे लिपटे जैसे जिले का कलेक्टर तुम्हारी दुकान पर आ बैठा हे
लेखक की इस बात का जफर मियाँ ने क्या जवाब दिया?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न-
ङ. निम्नलिखित पंक्तियों की सप्रसंग व्याख्या कीजिए-
पानिपी वहाँ-
2.
3.
4.
Answers
सही कथन पर सही (V)तथा गलत कथन पर गलत (x) का चिह्न लगाइए...
जफर मियाँ एक चापलूस इंसान थे।
➲ गलत
वह बालों की कटाई को अपने ज्ञान और कला की चरम सीमा तक पहुँचाना चाहते थे।
➲ सही
जफर मियाँ अपने सैलून में आए सभी व्यक्तियों के साथ एक जैसा बर्ताव करते थे।
➲ सही
जफर मियाँ ने लेखक की बातों का बड़ा कड़वा जवाब दिया।
➲ सही
मजदूर नूरजहाँ का सगा भाई था।
➲ गलत
¿ जब लेखक जफर मियाँ के सैलून पर पहुँचे तब जफर मियाँ क्या कर रहे थे?
✎... जब लेखक जफर मियाँ के सैलून पर पहुँचे तब जफर मियाँ एक आदमी की हजामत बना रहे थे
¿ मजदूर की हालत कैसी थी?
✎... मजदूर की हालत अस्त-व्यस्त थी। उसके बाल उलझे हुए और धूल-रेत से भरे हुए थे।
¿ जफर मियाँ मजदूर के बालों को किस तरह से काट रहे थे?
✎... जफर मियाँ मजदूर के बालों को एकदम तल्लीनता से काट रहे थे। वे बालों को काटते समय बारीक से बारीक बात का ध्यान रख रहे थे।
¿ जफर मियाँ ! तुम तो उस मजदूर से ऐसे लिपटे जैसे जिले का कलेक्टर तुम्हारी दुकान पर आ बैठा है, लेखक की इस बात का जफर मियाँ ने क्या जवाब दिया?
✎... लेखक की इस बात पर जफर मियाँ ने जवाब दिया कि उनके लिये उनके ग्राहक की कुर्सी पर बैठा हर आदमी कलेक्टर के समान है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○