Hindi, asked by amrendramall9, 4 months ago

1 = 2
निम्नलिखित रचनाओं में से किसी एक रचना के रचयिता का नाम
लिखिए-
(i) त्रिधारा
(ii) जमीन पक रही है
(ii) पंचवटी
(iv) समर्पण​

Answers

Answered by bhatiamona
0

निम्नलिखित रचनाओं में से किसी एक रचना के रचयिता का नाम लिखिए-

(i) त्रिधारा : सुभद्राकुमारी चौहान

(ii) जमीन पक रही है : केदारनाथ सिंह

(ii) पंचवटी : मैथिलीशरण गुप्त

(iv) समर्पण​ : माखनलाल चतुर्वेदी

व्याख्या :

उपरोक्त सभी काव्य संग्रह हैं। त्रिधारा सुभद्रा कुमारी द्वारा रचित एक काव्य संग्रह है।

जमीन पक रही है, केदारनाथ सिंह द्वारा रचित काव्य संग्रह है, जो कि 1980 में प्रकाशित हुआ था।

पंचवटी एक खंड काव्य है, जो मैथिलीशरण गुप्त द्वारा रचित खंडकाव्य है। इसका प्रकाशन वर्ष 1982 है।

समर्पण माखनलाल चतुर्वेदी द्वारा रचित काव्य संग्रह है।

Similar questions