Hindi, asked by leenas80, 3 months ago



1 / 2

शहीद राजपाल डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल

तृतीय इकाई परीक्षा (2020-21)

कक्षा - VIII

विषय : हिंदी

अंक : 20         समय - 1 Hour + 10 Minutes for Uploading


सामान्य निर्देश:-

1) इस प्रश्न पत्र में कुल 6 प्रश्न हैं।

2) इस प्रश्न पत्र में कुल 2 पृष्ठ हैं।

3) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।

4) सुलेख एवं वर्तनी पर विशेष ध्यान देंगे।

5) उत्तर लिखते समय वही संख्या लिखे जो प्रश्न की संख्या है।

6) उत्तर पुस्तिका के प्रत्येक पृष्ठ पर अपना नाम, रोल नं., कक्षा एवं पृष्ठ संख्या अवश्य लिखें।  

________________________________________________________________________________


प्रश्न 1) निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए:-             (1×3=3)


पहले सत्र में उसने परिसर के वातावरण के बारे में सब कुछ जान लिया था। उसका पूरा सप्ताह कक्षा तथा पुस्तकालय में ही बीतता। वह रोज़ पुराने भवन में बनी अपनी प्रयोगशाला में जाती थी। वातानुकूलित न होते हुए भी वहाँ घंटो प्रयोग करती रहती थी। प्रयोगशाला मे उसका साथ देने के लिए तकनीशियन रहता था। कल्पना एक अन्य भारतीय लडकी के साथ रहती थी। चाय की चुस्कियों के बीच वह अपने साथियों से अनेक विषयों पर परिचर्चा करती थी।


1) 'इसका पूरा सप्ताह कक्षा और प्रयोगशाला में बीतता' से क्या ज्ञात होता है?

Answers

Answered by malleshwarib409
0

Answer:

in English pls yaar..................

Similar questions