1.24 मिश्र धातु क्या होती है, किन्ही तीन मिश्र धातुओं के संघटन को लिखते
हुए इनके तीन-तीन उपयोग लिखिए ।
Answers
Answer:
क्विक रिविज़न रसायन विज्ञान सामान्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
मिश्रधातु, उनका संघटन और उपयोग Alloys, their Composition and Use
January 20, 2018 admin 5835 Views 0 Comment
मिश्रधातु (Alloy): दो या अधिक धातुओं या एक या अधिक धातु एवं एक अधातु के समांगी मिश्रण को मिश्रधातु कहा जाता है। यदि मिश्रधातु का एक अवयव पारा (Hg) हो, तो वैसा मिश्रधातु अमलगम (Amalgam) कहलाता है। प्रत्येक मिश्रधातु में कुछ निश्चित उपयोगी गुण होते हैं। ये गुण मिश्रधातु बनाने वाले अवयवी तत्वों के मूल गुणों से भिन्न होते हैं। अवयवी तत्वों के अनुपात को कम या अधिक करके इन गुणों में परिवर्तन किया जा सकता है। मिश्रधातुओं में निम्नलिखित विशेषताएं पायी जाती है-
मिश्रधातुएँ अपनी अवयवी धातुओं से प्रायः अधिक कठोर होती हैं।
मिश्रधातुएँ अपनी अवयवी धातुओं की अपेक्षा अधिक संक्षारणरोधी होती हैं।
इनके गलनांक शुद्ध अवयवी धातुओं की तुलना में प्रायः कम होते हैं।
मिश्रधातु संघटन उपयोग
पीतल Cu-70%, Zn-30% तार, मशीनों के पुर्जे, बर्तन के रूप में
कांसा Cu-88%, Sn-12% बर्तन, मूर्तियाँ बनाने में
Explanation: