Hindi, asked by vermaruby870, 12 hours ago

(1) 3. निम्नांकित गद्यांशों में से किसी एक गद्यांश के नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए (2+2+2=6) (क) “हे भगवान! तब के लिए! विपद के लिए! इतना आयोजन! परमपिता की इच्छा के विरुद्ध इतना साहस! पिताजी, क्या भीख न मिलेगी? क्या कोई हिन्दू भू-पृष्ठ पर बचा न रह जाएगा, जो ब्राह्मण को दो मुट्ठी अन्न दे सके? यह असम्भव है। फेर दीजिए पिताजी, मैं काँप रही हूँ-इसकी चमक आँखों को अन्धा बना रही है।" (i) उपरोक्त गद्यांश का सन्दर्भ लिखिए। (ii) गद्यांश के रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए। (iii) अपने पिता का कौन-सा कृत्य ममता को परमपिता की इच्छा के विरुद्ध लगा? -

Answers

Answered by aadarshdubey286
2

Answer:

help me please

help me please

Attachments:
Answered by qwstoke
3

गद्यांश के आधार पर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर निम्नलिखित हैं

i) उपरोक्त गद्यांश का सन्दर्भ लिखिए।

- उपरोक्त गद्यांश का संदर्भ

प्रस्तुत गद्यांश " ममता " पाठ से लिया गया है।इस पाठ के लेखक जयशंकर प्रसाद हैं।

- (ii) गद्यांश के रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए।

जयशंकर प्रसाद जी कहते है कि ममता स्वर्ण आभूषणों से भरे थल को देखकर हैरान रह गई व अपने पिता से कहने लगी कि आपने विपत्ति के लिए इतना धन क्यों नमा किया है , यह कृत भगवान की इच्छा के विरुद्ध है, आपकी ब्राह्मण होकर यह कार्य करना शोभा नहीं देता । आपको क्या ऐसा लगता है कि इस पृथ्वी पर कोई हिन्दू न बचेगा जो ब्राह्मण को भिक्षा दे सके। ऐसा होना इस पृथ्वी पर असंभव है कि कोई हिन्दू ब्राह्मण को अन्न दान न दे।

- (iii) अपने पिता का कौन-सा कृत्य ममता को परमपिता की इच्छा के विरुद्ध लगा? -

ममता के पिता ने विपत्ति के समय के लिए स्वर्ण आभूषणों से भरा थाल संग्रह किया था, अपने पिता का यह कृत्य ममता को भगवान की इच्छा के विरुद्ध लगा।

Similar questions