Hindi, asked by mangalminz60, 1 day ago

1
4. कार्नेलिया का गीत कविता किस रचना का
अंश है?​

Answers

Answered by adarsh028828
0

Answer:

okkkkkkkkkkkkkkkkkkk

Answered by soniatiwari214
0

उत्तर :

कार्नेलिया का गीत जयशंकर प्रसाद द्वारा रचित नाटक 'चंद्रगुप्त' रचना का अंश है।

व्याख्या:

  • प्रसाद युग के प्रवर्तक नाटककार जयशंकर प्रसाद ने कई ऐतिहासिक नाटक लिखे हैं जिनमें चंद्रगुप्त सबसे प्रसिद्ध नाटक है चंद्रगुप्त नाटक में सेल्यूकस की पुत्री तथा चंद्रगुप्त की पत्नी कार्नेलिया "अरुण यह मधुमय देश हमारा" गीत गाती है ।
  • कार्नेलिया एक तरफ अपनी मातृभूमि को याद करती है और दूसरी और वह भारत वर्ष की पवित्र भूमि का गुणगान करते हुए कहती है-
  • "अरुण यह मधुमय देश हमारा ,

जहां पहुंच अनजान क्षितिज को

मिलता एक सहारा।"

  • प्रसाद युग में नाटकों में गीतों की रचना की जाती थी। वर्तमान समय में नाटकों में गीतों की परंपरा समाप्त हो चुकी है।

इस प्रकार कार्नेलिया द्वारा गाया गया गीत चंद्रगुप्त नाटक से लिया गया है।

#SPJ2

Similar questions