Hindi, asked by hrehan527, 3 months ago

1 (4) सप्रसंग अर्थ लिखिए:-
सफलता एक चुनौती है, स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई,देखो और सुधार करो,
जब तक न सफल हो,नींद चैन त्यागो
तुम,
संघर्षों का मैदान छोड़ मत भागो तुम।​

Answers

Answered by aakritisingh45
4

सफलता एक चुनौती है स्वीकार करो

क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो

अर्थ

सफलता एक चुनौती के समान है जो हमें स्वीकार करनी चाहिए. अर्थात हमें अपनी जीत का जो लक्ष्य है उसे प्राप्त करने में अनेक बाधाएं आएंगी परंतु फिर भी हमें उन बाधाओं के ऊपर ना ध्यान देते हुए आगे बढ़ना है और उसे पाना है अगर हम अपनी जीत को नहीं पा सके तो हमें यह भी देखना चाहिए कि हमने जो किया है उसमें क्या कमी रह गई क्या गलत हुआ और उसी गलती और उसी कमी को अगली बार हमें सुधार देना चाहिए

plz marked me as a brain list

Answered by divyanshchaturvedi71
1

Answer:

कवि का कहना हैं कि सफलता बहुत सारी चुनौतीयों के बाद मिलती है चाहे वह कैसी भी हो हमे उसे स्वीकार करना चाहिए और अपनी कमियों को ढूंढ़ कर उनको सुधारो । जब तक आपको सफलता नहीं मिलती है नीद और आराम को छोड़ दो। संघर्ष करना और परिश्रम करना कभी मत छोड़ना अपने चुने हुए रास्ते से पीछे नहीं हटना ।

Similar questions