1.
5
क.
निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर के लिए सही
विकल्प चुनकर लिखें-
सभागार में शिविर लगने के दो दिन बाद तोत्तो-चान के लिए एक बड़ा साहस करने
का दिन आया। इस दिन उसे यासुकी-चान से मिलना था। इस भेद का पता न त
तोत्तो-चान के माता-पिता को था, न ही यासुकी-चान के। उसने यासुकी-चान के
अपने पेड़ पर चढ़ने का न्योता दिया था।
तोमेए में हरेक बच्चा बाग के एक-एक पेड़ को अपने खुद के चढ़ने का पेड़ मानत
था। तोत्तो-चान का पेड़ मैदान के बाहरी हिस्से में कुहोन्बुत्सु जाने वाली सड़क के
पास था।
1.
शिविर कहाँ लगा था?
क.
बाज़ार में
ख.
शहर में
ग.
मैदान में
घ.
सभागार में
2.
क.
तोत्तो-चान को किससे मिलना था?
यासुकी-चान से
ख. माँ से
मित्रों से
घ. भाई से
ग.
3.
क.
तोत्तो-चान ने क्या न्योता दिया था?
घर आने का
ख. पेड़ पर चढ़ने का
साथ खाने का
घ.
खेलने का
ग.
4.
तोत्तो-चान का पेड़ कहाँ था?
Answers
Answered by
1
Answer:
वह खुद को कक्षा में चौकस नहीं रख सकी और हर समय खिड़की से बाहर देखती रही। अपने शिक्षकों द्वारा कई बार निर्देश दिए जाने के बावजूद, वह खुद को देखने से रोक नहीं पाई
Similar questions